AIN NEWS 1 UP Politics: उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के एनडीए (NDA) में जाने की अटकलों पर अब विराम लगने वाला है अब गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी (SP) का एक बड़ा बयान सामने आया है. अब सपा नेता धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने अपना दावा किया कि राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के साथ मे सपा का गठबंधन काफ़ी मजबूत है. उन्होंने इस समय जयंत चौधरी पर जारी ऊहापोह की स्थिति पर भी अपनी सफाई दी. धर्मेंद्र यादव ने इस संबंध में कहा कि जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलें केवल विरोधियों की साजिश है. बीजेपी का नाम लिए बिना ही उन्होंने कहा कि सपा-रालोद गठबंधन को कोई भी हिला नहीं सकता.
जाने आगे जयंत चौधरी पर क्या बोले धर्मेंद्र यादव?
धर्मेंद्र यादव शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में ही मीडिया के सवालों का जवाब अपने अंदाज़ में ही दे रहे थे. फूलन देवी के जयंती कार्यक्रम में ही शामिल होने के बाद सपा नेता ने यह दावा किया कि गठबंधन पहले से और भी ज्यादा मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह और अजीत सिंह की विरासत के साथ साथ ही, उनकी सोच को भी जयंच चौधरी आगे बढ़ाने का काम अच्छे से करेंगे. जयंत चौधरी पर चल रही लगातार अटकलों के बाद से रालोद की तरफ से भी सफाई आई थी. ओर इस सफाई में यह दावा किया गया था कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी मुंबई में होने जा रही इंडिया गठबंधन की बैठक का भी हिस्सा बनेंगे. बता दें कि इस मामले में धुआं उठने के पीछे जयंत चौधरी खुद ही वजह हैं.
अब रालोद की सफाई के बाद ही बोली सपा भी
दिल्ली सर्विस बिल पर हुई वोटिंग के दौरान रालोद मुखिया राज्यसभा से तो गैरमौजूद रहे. विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए रालोद मुखिया की अनुपस्थिति को एक झटका माना गया. कहा गया कि जयंत चौधरी की बीजेपी आलाकमान से भी डील हो गई है. जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की इन अटकलों को और ज्यादा एक तस्वीर से भी बल मिला. रालोद विधायकों की उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात ने उत्तर प्रदेश की सियासत में काफ़ी गर्मी पैदा कर दी. दूसरी बार इंडिया खेमे को भी झटका देने का मौका रालोद की तरफ से आया है. इस तरह से हंगामा मचने के बाद रालोद की तरफ से कहा गया कि किसानों के मुद्दे पर विधायकों ने योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की थी. रालोद की तरफ से आई सफाई के बाद सपा नेता के बयान ने जारी सभी अटकलों पर अब विराम लगा दिया है.