Sunday, November 17, 2024

जल्द बनेगा सौ करोड़ का मॉल कानपुर में , जानिए कितना बड़ा और क्या क्या होंगी सुविधाएं

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AINNEWS1. COM: कानपुर शहरियों के लिए अब एक भव्य मॉल बहुत जल्द बनने जा रहा है। मोतीझील मेट्रो स्टेशन के बगल में एक हेक्टेयर जमीन पर लगभग 100 करोड़ की लागत से यह शॉपिंग मॉल बनने की योजना पर काम शुरू होने वाला है ।

केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह और यूपी मेट्रो के परियोजना निदेशक के बीच वार्ता के बाद सहमति लगभग बन चुकी है। इससे मेट्रो के यात्रियों को भी और ज्यादा सुविधा मिलेगी और शहरवासियों के लिए यहां एक बड़े कारोबार का अवसर भी प्राप्त होगा । वीसी ने चिह्नित की गई जमीन को मुख्य अभियंता रोहित खन्ना समेत अन्य इंजीनियरों के साथ निरीक्षण भी किया जा चुका है ।योजना के अनुसार बेनाझाबर रोड पर केडीए के जो दो मंजिला आवास बने हैं उन्हें तोड़कर नए सिरे से फ्लैट और मॉल बनाने की तैयारी कर ली गई है ।

यहीं 500 चार पहिया वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग की भी योजना है जो मेट्रो यात्रियों और मॉल में आने वाले लोगों के लिए काफ़ी बहतर बनेगी। फ्लैट में रहने वालों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा । इस मॉल की कनेक्टिविटी मेट्रो के स्काई वॉक (मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए बनाया एलीवेटेड मार्ग) से भी की जाएगी ताकि यात्री स्टेशन से उतरकर यात्री सीधे मॉल में जा सकेंगे और वहां से वापस स्काई वॉक के जरिए स्टेशन तक पहुंच कर मेट्रो लें सकेंगे। केडीए वीसी ने मुख्य अभियंता को निर्देश दे दिया है कि इसका इस्टीमेट तैयार करके फौरन टेंडर निकाले जाने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए । जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाने से ।शहर का हर्ट माने जाना वाली मोतीझील में एक भव्य मॉल बनकर तैयार होगा। बड़ी संख्या में रोजोना लोग मोतीझील घुमने पहुंचते ही हैं। अब वो मॉल से खरीदारी भी कर सकेंगे। यहां देशी-विदेशी सभी ब्रांड्स के आउटलेट होने के साथ बेहतरीन फूड कोर्ट भी तैयार किया जाने की योजना है । अधिकारियों के मुताबिक यह मॉल नई तकनीक के अनुसार तैयार किया जाएगा।अब तक शहर में पांच बड़े मॉल हैं जबकि कई बड़े आउटलेट भी तैयार हैं। बड़े चौराहे स्थित जेड स्क्वायर मॉल। इसमें 150 से अधिक स्टोर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा रेव थ्री और रेव मोती मॉल भी है। वहीं कानपुर दक्षिण में साउथेक्स मॉल भी है। इसके अलावा मॉल रोड स्थित ग्लोबस अब विशाल मॉल में बदल गया है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads