ब्रेकिंग न्यूज़ : BJP नेता अनुज चौधरी के हत्यारों से पुलिस मुठभेड़, 3 शूटर को गोली लगी, एनकाउंटर में 2 पुलिसवाले घायल;

0
458

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या करने वाले 3 शूटरों से मंगलवार की सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इन शूटर के साथ करीब 10Km की दूरी पर ही, दो अलग-अलग जगह पर हुए एनकाउंटर में ही 3 शूटर्स को गोली लगी है। जबकि इन शूटर्स की फायरिंग में ही 2 पुलिसवाले भी जख्मी हुए हैं।

जान ले कि, 9 अगस्त की शाम को करीब 6 बजे ही मुरादाबाद की पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसाइटी के परिसर में ही अनुज चौधरी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहा पर एक बाइक पर तीन बदमाश आए थे। ओर सिर्फ 15 सेकेंड में उन्होने ताबड़तोड़ फायरिंग कर यह हत्या की थी ।

इस गोलीबारी में उन्हें पेट, सीने और सिर में भी क़रीब पांच गोलियां मारी गईं थीं। अनुज चौधरी इस घटना के समय अपने दोस्त पुनीत चौधरी के साथ ही सोसाइटी परिसर में ही रोज की तरह ही टहल रहे थे। इस घटना में कुल तीनों शूटर वहा पर लगे CCTV में कैद हो गए थे। यही पुलिस के लिए काफ़ी अहम सुराग साबित हुआ। ओर 7 दिन पहले संभल ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत 3 लोग अरेस्ट भी हुए करीब 7 दिन पहले ही पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल संभल की भाजपा ब्लाक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत चौधरी और उसके साथी नीरजपाल को भी अरेस्ट किया था। इस हत्याकांड में अनिकेत का पिता प्रभाकर चौधरी और बरेली सेंट्रल जेल में ही उम्रकैद की सजा काट रहे काफ़ी खतरनाक शूटर मोहित चौधरी का भाई अमित चौधरी भी नामजद किया गया है। फरार अमित चौधरी कॉलेज का क्लर्क है और उसी ने अपने संबंधो से ये शूटर्स अरेंज कराए थे।

इस मामले मे SSP हेमराज मीणा ने बताया कि दो अलग-अलग स्थानों पर हुई इस मुठभेड़ में मुरादाबाद के शूटर सूर्यकांत शर्मा, सुशील शर्मा उर्फ गोलू और आकाश उर्फ गटवा कश्यप को उनके पैर में गोली लगी है। ओर इस पूरी मुठभेड़ में हमारी टीम के 2 पुलिस कर्मी गजेंद्र और संदीप नागर भी घायल हो गए हैं। इन सभी का अभी इलाज कराया जा रहा है। इन बदमाशों के पास से मिले सभी असलहा की जांच भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here