Ainnews1.Com :गाजियाबाद बीते कुछ समय में ही जिला प्रशासन कई जगहों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चलवाकर जमीनों को मुक्त करा चुका है, बावजूद इसके अतिक्रमण की समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। इसी कड़ी में अब मालीवाड़ा चौक के पास मुख्य नाले पर हुए अवैध कब्जे को हटाने भी उठने लगी है। यहाँ मस्जिद की मार्किट के अलावा अन्य दुकानें नाले को अपने आगोश में ले चुकी है। इन दुकानों पर बुल्डोजर चलवाकर नाले को कब्जा मुक्त कराने की मांग भाजपा नेता अनुज शर्मा ने नगरायुक्त से की है।
नगरायुक्त को भेजे गए पत्र में भाजपा युवा मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अनुज शर्मा ने कहा है कि हर साल मानसून में मालीवाड़ा चौक, बसंत रोड और आसपास के इलाके पूरी तरह जलमग्न हो जाते हैं। ऐसा नाले की सफाई न होने की वजह से होता है। नाले की सफाई इसलिए नहीं हो पाती क्योंकि दुकानदारों ने अपनी दुकान को नाले से बाहर तक बढ़ाकर शटर लगवाए हुए हैं। अनुज शर्मा ने पत्र में मालीवाड़ा चौक की कुरैशी मस्जिद का जिक्र करते हुए कहा है कि मस्जिदवालों ने व्यावसायिक लाभ के लिए मस्जिद के बाहरी हिस्से पर एक दर्जन से अधिक दुकानें बनाई हुई
सभी दुकानें मालीवाड़ा के मुख्य मार्ग पर स्थित हैं और मुख्य नाले को कवर करते हुए आगे तक बढ़ा ली गईं हैं। सभी पर शटर भी लगाए हुए हैं।
श्री शर्मा ने नगरायुक्त से मांग की है कि मालीवाड़ा के मुख्य नाले पर बनाई गई कुरैशी मस्जिद की सभी दुकानों को तत्काल ध्वस्त कर नाले को कब्जा मुक्त कराया जाए ताकि नाले की नियमित रूप से सपफाई हो सके और मानसून में जलजमाव की समस्या का निराकरण हो सके।