AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मोदीनगर के एक गांव नाहली में एक साथ दो मकानो में हुई चोरी का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही पूरी तरह से खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने इस मामले में बताया कि गांव नाहली निवासी लियाकत व डॉ. नफीस ने भोजपुर थाने में एक सूचना दी कि कुछ बदमाश उनके घर में चोरी करके जेवरात ले गए हैं। जिसकी सूचना मिलते ही एक रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाते हुए चोरी करने वाले दो बदमाशों का गिरफ्तार भी कर लिया। पूछताछ में इन बदमाशों ने अपना नाम परवेज उर्फ भूरा उर्फ चंगुल व बाबू निवासी गांव नाहली बताया है।
आगे उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है। ओर पकड़ा गया बदमाश परवेज भोजपुर थाने का ही हिस्ट्रीशीटर है। ओर उस पर विभिन्न थानों में कुल 36 मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा भी बाबू पर चार मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी व हरिजन एक्ट के मामले में ही विनीत निवासी गांव सुजानपुर अखाड़ा को भी गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।