Ainnews1.Com : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उस समय बहुत हड़कंप मच गया था जब प्रयागराज मंडल की 4 सदस्य टीम ने अचानक जंक्शन रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण कर दिया । इस दौरान टीम के सदस्यों ने अवैध तरीके से कार्य कर रहे वेंडर, घटतौली, अधिक दाम में खाद्य सामग्री व अन्य चीजों को बेचे जाना आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही प्रयागराज की टीम ने यात्रियों से उनके फीडबैक भी लिये । बताया गया कि रेलवे ने यात्रियों की जरुरत के अनुसार स्टेशन पर खाने पीने की चीजें उपलब्ध कराने का निर्णय लें लिया है। जिसको देखते हुए टीम के सदस्यों ने यात्रियों से भी बातचीत की और उनसे खाने पीने की विषय में पूछताछ भी कि । प्रयागराज राज की टीम द्वारा अचानक निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर काफ़ी हड़कंप मचा रहा। अवैध वेंडर इधर उधर भागते नजर आए।कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन प्रयागराज की 4 सदस्य टीम निरीक्षण करने के लिए ही आई थी। इस दौरान उन्होंने समोसे के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त की। समोसे का वजन करने पर 42 ग्राम ही निकला। इस पर टीम के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टाल को सीज करने का तत्काल निर्णय लिया।
लेकिन स्टाल संचालक के बताने पर की समोसे को तेल में तलते के कारण वजन कम हो ही जाता है। जब बनाया जाता है तो वजन बराबर ही रखा जाता है। वेंडर के तर्क को मानते हुए प्रयागराज से आई टीम ने कुछ राहत प्रदान की। लेकिन हिदायत दी समोसे का वजन 45 ग्राम से अधिक ही होना चाहिए।टीम में शामिल सदस्यों ने यात्रियों से फीडबैक भी लिया।
इस दौरान उन्होंने उनसे पूछताछ की कि रेलवे स्टेशन पर खाने पीने के संबंध में और क्या क्या सुविधा और चाहते हैं। जानकारी मिली कि रेलवे अब यात्रियों को उनका पसंदीदा भोजन उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य कर रहा है ।