AIN NEWS 1: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स ने बुधवार को ताबड़ तोड़ रेड मारी है। यह पूरी कार्रवाई मौलाना अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी हुई बताई जा रही है। रामपुर में आजम खान की कोठी के अलावा भी आयकर विभाग ने मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ में भी एक साथ रेड मारी है।
लखनऊ में आजम खान के वकील इश्तियाक अहमद सिद्दीकी के घर पर भी छापा
लखनऊ में ही आजम खान के वकील इश्तियाक अहमद सिद्दीकी के घर पर भी आईटी की छापेमारी एक साथ ही हो रही है। वजीरगंज के ही बलरामपुर हॉस्पिटल के पास मे वकील का घर है। यहां पर काफ़ी भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया गया है। टीम के अधिकारी अभी भी घर के अंदर मौजूद है। अखिलेश यादव तो फिलहाल लंदन में गए हुए है, आजम खान के यहां पर छापेमारी को लेकर उन्होंने वही पर जानकारी ली है।रामपुर में ही आजम के बेहद करीबी पूर्व सपा विधायक नसीर खान के घर पर भी आयकर ने छापा मारा है। इसके अलावा, सीतापुर में भी नामचीन रीजेंसी स्कूल में भी टीम अपना सर्च अभियान चला रही है। यह स्कूल एमएफ जैदी का बताया जा रहा है। बताया तो यह भी जा रहा है कि जैदी भी जौहर ट्रस्ट से ही जुड़े हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आजम खान के जौहर ट्रस्ट के सभी मुख्य 11 ट्रस्टी के यहां पर भी पड़ा छापा है। रामपुर के भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने 2019 में ही इनकम टैक्स विभाग में अपनी शिकायत की थी। इसमें उन्होने कहा था कि इस ट्रस्ट को 60 करोड़ का डोनेशन देने वाले लोगों ने खुद कभी भी किसी प्रकार का इनकम टैक्स नहीं भरा है। हालांकि, आयकर विभाग की तरफ से तो इस पूरे कार्रवाई को लेकर कोई भी बयान अभी जारी नहीं किया गया है।
रामपुर में उनके घर पहुंची टीम, आजम खान भी मौजूद
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम तड़के ही आजम खान के रामपुर स्थित घर पर पहुंचीं। टीम ने उनकी कोठी को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया। बाहर भी फोर्स को तैनात कर दिया गया। किसी को भी उनके घर में अंदर-बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। इस छापेमारी की खबर सुनकर वहां पर काफी ज्यादा भीड़ लग गई थी। हालांकि, पुलिस ने भीड़ को वहा से हटा दिया।सीतापुर के रीजेंसी स्कूल में भी छापा, जान ले यहां की जेल में बंद रहे हैं।
वहीं, सीतापुर में आयकर विभाग ने शहर के नामचीन रीजेंसी स्कूल में भी छापा मारा है। इस स्कूल के तार भी सपा नेता आजम खान से जुड़े होने की पूरी आशंका है। यह स्कूल एमएफ जैदी नाम के एक शख्स का बताया जा रहा है। टीम ने इस स्कूल का गेट भी बंद कर दिया है।
यहां आपकों बता दें आजम खान सीतापुर जिला जेल में ही बंद रह चुके हैं। आईटी अफसर 3 इनोवा कार से वहा पर पहुंचे हैं। टीम में करीब 5 बड़े अफसर हैं। स्कूल में सभी दस्तावेजों को भी टीम खंगाल रही है। प्रिंसिपल ऑफिस में भी पूरी तरह से जांच कर रही है। एमएफ जैदी एक कारोबारी हैं।
लखनऊ की ही रिवर बैंक कॉलोनी में आजम खान की बहन का भी घर
लखनऊ के ही रिवर बैंक कॉलोनी में आजम खान की बहन का एक मकान भी है। यहां लोगों ने बताया कि सुबह सुबह ही एक गाड़ी में कुछ लोग आए थे। वो आयकर विभाग के थे या फिर किसी और विभाग के, ये कोई सही से पुष्ट नहीं कर सका। चूंकि ये पूरा मकान नगर निगम की तरफ से ही सील है, इसलिए वो लोग यहां से वापस चले गए।
जान ले आजम खान ने ही की थी जौहर ट्रस्ट की स्थापना
यहां आपकों बता दें आजम खान ने रामपुर में मौलाना अली जौहर के नाम पर एक अल्पसंख्यक यूनिवर्सिटी स्थापित की थी। इस यूनिवर्सिटी को संचालित मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट ही किया करता है। आजम खान ही इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। जबकि उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा इसकी सचिव हैं।
आजम खान ने यहां पर जौहर यूनिवर्सिटी को बनाने के लिए तमाम जमीन अधिग्रहण भी किया गया था, जिसे लेकर भी काफ़ी विवाद शुरू से ही रहा है। आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी की पूरी जमीन को अब सरकार ने ही टेकओवर कर लिया है। 173 एकड़ जमीन से कब्जा बेदखली की भी कार्रवाई अब तक की जा चुकी है।