कम नहीं हो रहा है कुत्तों का आंतक, बुधवार को 107 बच्चो समेत 195 लोगो को बनाया शिकार !
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिन पर दिन कुत्तों का आंतक बढ़ता जा रहा है। आये दिन कुत्ते किसे ना किसी बच्चे को अपना शिकार बना रहा है बता दी कि बुधवार को 195 लोगो को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है। जिसमें से 107 मासुम बच्चे शामिल है । उन सभी को एमएमजी अस्पताल में टीका लगवा दिया है । बता दे कुल 397 से अधिक लोगों को एआरवी लगाई गई है। सबसे ज्यादा कुत्ते काटने के मरीज सुदामापुरी, पुराना विजय नगर, भूडभारत नगर. गौशाला फाटक, मिर्जापुर, अर्थला, नंदग्राम और कैला भट्ठा के घायल मरीज वेक्सीन लगवाने पहुंचते है। एमएमजी अस्पताल मे आये दिन मरीजों की लाईन लगी हुई होती है मरीज इतने ज्यादा अधिक हो जाते है वो फिर अस्पताल के बहार तक लाईन लग जाते है। आपको बता दे कि सबसे अधिक मरीज मुरादनगर और लोनी में आये है 22 से अधिक मरीज रोजाना एमएमजी अस्पताल जाते है मरीज वेक्सीन लगवाने के लिए आते है।
डॉक्टर ने दी जानकारी
बता दे कि कुत्ते के चल अंतक के उपर जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि कुत्ते काटने के संवेदनशील 65 क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। इसके लिए नगर निगम को पत्र लिखकर कुत्तों की नसबंदी कराने के लिए कहा है। संवेदनशील क्षेत्रों में जहां पर दस से 12 मामले आ रहे हैं, उस क्षेत्र में जल्द ही टीकाकरण केंद्र खोला जाएगा। और रोजाना कुत्ते के नये मामले आते है अभी बुधवार को 397 लोगो को एआरवी का ठीका लगाया गया है। फिलहाल नगर निगम को पत्र दे दिया गया है जल्द ही कुत्तो का नसबंदी हो जाएगी।