AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अभी भी गाजियाबाद के वकीलों का प्रदर्शन लगातार जारी है। गाजियाबाद के वकील सोमवार को प्रदर्शन करने के लिए हापुड़ में भी गए थे। इस दौरान ही गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव नितिन यादव का एक विवादित बयान सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर इसकी बयान की एक वीडियो भी खूब वायरल हो रही है।
नितिन यादव ने मंच से कहा, ‘ये पुलिस की तो कोई हस्ती ही नहीं है। जो आपके सामने टिक सके। हमने गाजियाबाद में कोई भी ऐसा दिन नहीं छोड़ा, जब पुलिसवाले हमने पीटे ना हों। हमने यहां कप्तान भी पीटे हैं और जज भी पीटे हैं। फिर से मौका आएगा तो हापुड़ कोतवाली पुलिस के एक-एक सिपाही को हम फिर मारेंगे। मैं नितिन यादव कहता हूं, हम उस कोतवाली के एक-एक सिपाही को नहीं रहने देंगे।’
दरअसल, गाजियाबाद के ही वकील सोमवार को हड़ताल पर थे। दोपहर के वक्त ही सारे चैंबर बंद कराकर वकीलों ने हापुड़ के लिए प्रस्थान किया और वहां पहुंचकर स्थानीय पीड़ित वकीलों को उन्होने अपना समर्थन दिया। इसी दौरान गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नितिन यादव ने भी धरने को संबोधित करते हुए ये विवादित बयान दिया। सोशल मीडिया पर इस बयान की अब खूब आलोचना हो रही है।