(देखे तस्वीरे)बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी ने दिखाई अपने सी-फेसिंग अपार्टमेंट की झलक: एक्ट्रेस ने ही शेयर किया 11 करोड़ की प्रॉपर्टी की विडियो!

0
666

AIN NEWS 1: बॉलीवुड की फैमस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपना मुंबई में सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है। और अब एक्ट्रेस ने अपने इस नए घर की झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। एक वीडियो उनके द्वारा शेयर करते सोनाक्षी ने अपने फैंस को भी बताया कि इस घर के साथ उन्होंने अपना सपना पूरा किया है।4 बेडरूम और आर्ट स्टूडियो भी उन्होने बनवाया वीडियो में सोनाक्षी 4 हजार स्क्वायर फुट में फैले हुए अपने लग्जरी अपार्टमेंट में सबका वेलकम करती हुई दिखीं। इस अपार्टमेंट में सोनाक्षी ने कुल 4 बेडरूम के साथ आर्ट स्टूडियो, योगा स्पेस साथ ही वॉक इन वार्डरोब भी बनवाया हुआ है।

यह उनका टॉप फ्लोर पर है सी-फेसिंग अपार्टमेंट

एक्ट्रेस का यह अपार्टमेंट बांद्रा के केसी रोड के पास स्थित 81 ऑरियट बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर स्थित है। एक्ट्रेस के इस नए घर से माहिम बे और बांद्रा वर्ली सी लिंक का व्यू भी दिखाई देता है। इस सी-फेसिंग अपार्टमेंट की कुल कीमत ही 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

एक्ट्रेस ने चुकाई है इसके लिए 55 लाख की स्टैंप ड्यूटी 

रियल एस्टेट से जुड़ी हुई एक वेबसाइट जैपकी के मुताबिक सोनाक्षी 29 अगस्त को अपने इस नए घर की रजिस्ट्री भी करवाई थी। और इसके लिए उन्होंने कुल 55 लाख की स्टैम्प ड्यूटी और क़रीब 30 हजार का प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन भी दिया है।

इससे पहले सोनाक्षी ने मार्च में ही 2020 में बांद्रा में ही अपना पहला अपार्टमेंट भी खरीदा

इसी बिल्डिंग में ही था अर्जुन मलाइका का भी अपार्टमेंट 

जान ले सोनाक्षी से पहले इसी बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने भी अपना अपार्टमेंट खरीदा था। जहां अर्जुन ने अपने अपार्टमेंट को मई 2022 में ही कुल 16 करोड़ रुपए में बेच दिया था, वहीं मलाइका अभी भी यहां पर 14.5 करोड़ की कीमत वाला अपार्टमेंट ओन करती हैं।

2022 में टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने भी इसी बिल्डिंग में ही 14 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here