किसानों से मुलाकात करते भाकियू भानू के राष्ट्रीय महासचिव शिव कुमार शर्मा !

0
289

किसानों से मुलाकात करते भाकियू भानू के राष्ट्रीय महासचिव शिव कुमार शर्मा !

यूपी के गाजियाबाद में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने सोमवार को किसान पंचायत में विभिन्न मार्गों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। वही आपको बता दे कि इसके उपर राष्ट्रीय सरंक्षक राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि यूपी कृषि आधारित राज्य है। यहां पर 60 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर है। सरकार द्वारा किसानों के निजी नलकूप की बिजली पर 100 प्रतिशत छूट दिये जाने के की घोषणा की थी. लेकिन आज भी इतना समय हो गया है किसानों को आपनी समस्या को झेलते झेलते लेकिन किसानों को बिजली बिल में किसी तरह की छूट नहीं मिली है। । अगर बात करे ज्ञापन की तो, ज्ञापन के हिसाब से किसानों को पहले की तरह निजी नलकूप के लिए सामान्य योजना में बिजली कनेक्शन दिये जाएं गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाए, और जितने भी बकाया गन्ना मूल्य का जल्द भुगतान कराने की मांग हो।

किसान क्रांति दल ने जाना किसानों क हाल

आपको बता दे की यूपी के मुरादनगर में किसान क्राति दल के जिलाध्यक्ष और भाकियू भानू के राष्ट्रीय महासचिव ने चार गांवों में किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उन सभी किसानों से वादा किया कि जल्द ही सारी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने दी जानकारी

बता दे कि भाकियू भानू  के राष्ट्रीय महासचिव जिलाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के निर्देश पर मिल्क रावली, नेकपुर, ढिंडार, सुठारी गांव में किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। किसानों ने गन्ने के पेमेंट के भुगतान कराने की मांग रखी। शिव कुमार ने किसानों को विश्वास दिया है कि उनकी बात को ऊपर तक ले जाया जायेगा और जो भी किसानों भाईयो की मांग है सभी मांगो को पूरा किया जाऐगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here