लखनऊ: सिपाही ने अपने कागजों में खुद को मरा दिखाया, नाम बदलकर यूपी पुलिस में की नौकरी!

0
254

AIN NEWS 1 लखनऊ: छत्तीसगढ़ पुलिस के एक ऐसे भगोड़े सिपाही ने खुद के कागजों में खुद को ही मरा हुआ दिखाकर अपना नाम बदलकर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट भी कर लिया। उसके बाद फिर से उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती-2015 में चयनित भी हो गया और कई साल तक वह नौकरी भी करता रहा। उसने सबसे पहले कुटुंब रजिस्टर में भी अपना नाम जोड़ा, जिससे उसने पूरा फर्जीवाड़ा किया। एक गोपनीय शिकायत पर जब इसकी जांच हुई तो उसका सारा फर्जीवाड़ा सामने आया।

पहले भी थे धोखाधड़ी समेत कई मामले दर्ज

जान ले भर्ती बोर्ड की तरफ से आरोपित पर धोखाधड़ी समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में हुसैनगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। मथुरा के राया आयारखेड़ा निवासी मनोज कुमार वर्ष 2015 में ही सिपाही के पद पर चयनित हुआ था। वर्ष 2018 में ही मथुरा एसएसपी कार्यालय को एक गुमनाम शिकायती पत्र पहुंचा था, जिसमें साफ़ लिखा गया था कि मनोज कुमार छत्तीसगढ़ पुलिस का ही एक भगौड़ा सिपाही है। और इस भगौड़ा सिपाही का असली नाम सुमित कुमार है। छत्तीसगढ़ पुलिस में वह इसी नाम से ही भर्ती हुआ था। वहां से भागने के बाद उसने फिर मनोज कुमार के नाम से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं पास की। और फिर पुलिस की भर्ती में शामिल होकर चयनित भी हो गया। जब विभागीय जांच हुई तो सभी आरोप सही पाया गया। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए पिछले साल उसकी भर्ती को निरस्त कर दी गई। अब उसके खिलाफ भी एफआइआर दर्ज कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here