ईरान में हिजाब न पहनना लड़की को पड़ा भारी , ईरान पुलिस ने किया 16 साल की लड़की पर अटैक!
बता दे की ईरान में हिजाब न पहनना एक लड़की को काफी ज्यादा भारी पड़ गया. उस लड़की के साथ ना सिर्फ बदतमीजी की गई बल्कि काफी ज्यादा मारपीट भी की गई. मारपीट के कारण लड़की कोमा में चली गई है . पीड़ित लड़की का नाम अर्मिता गारवांड है, जिसकी उम्र 16 साल की बताई जा रही है
जिंदगी और मौत से जूझ रही है अर्मिता
जानकारी के अनुसार बता दे की तेहरान मेट्रो स्टेशन पर हिजाब न पहनने को लेकर अर्मिता और महिला पुलिस अधिकारियों के बीच काफी ज्यादा बहस शुरू हो गई . हिजाब न पहनने से नाराज पुलिस अधिकारियों ने अर्मिता के साथ मारपीट शुरू कर दी, और इस घटना में अर्मिता गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसके सिर और गर्दन में काफी चोट बताई जा रही है . साथ ही यह भी बताया जा रहा है की अस्पताल पहुंचने से पहले ही अर्मिता कोमा में चली गई. फिलहाल अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच अर्मिता का इलाज चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी बता दे की एक महिला पत्रकार घटना के बारे में जानने के लिए अस्पताल पहुंची तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया, हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. यह भी जानकारी मिल रही है की पुलिस ने अर्मिता के परिवार के फोन भी जमा कर लिए हैं. साथ ही अर्मिता के परिजनों को मिलने भी नहीं दिया जा रहा है
पुलिस ने मारपीट से किया इनकार
बता दे कि मामले में तेहरान मेट्रो के प्रबंधक ने अर्मिता के साथ किसी भी तरह की मारपीट से इनकार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि पीड़िता के साथ मारपीट नहीं हुई थी. अधिकारियों ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि अर्मिता लो ब्लड प्रेशर की वजह से बेहोश हुई थी. फिलहाल इस पूरे मामले में की जांच पड़ताल सटीक से की जा रही है
ईरान में हिजाब है एक बड़ा मुद्दा
बता दें कि ईरान में हिजाब एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. एक साल पहले हिजाब ना पहनने की वजह से महसा अमिनी नाम की एक पीड़िता के साथ पुलिस ने मारपीट की गई थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. महसा अमिनी की मौत से नाराज महिलाओं ने पूरे ईरान में सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में कई लोगों की मरने की सूचना भी प्राप्त हुई थी। फिलहाल अभी अर्मिता कोमा है और लोग पुलिस के खिलाप प्रदर्शन करते हुऐ नजर आ रहे है।