AIN NEWS 1: उसका रसूख ऐसा था के वो कभी तो सूबे के एडीजी के साथ मे टेनिस खेलती थी, तो कभी वो पूर्व डीजीपी की बेटी की शादी में गेस्ट बन कर ही चली जाती थी. और कभी वो किसी कोचिंग सेंटर में जाकर पुलिस की परीक्षा को कैसे क्रैक किया जाए, इस पर नए-नए स्टूडेंट्स को भी ज्ञान की घुट्टी पिलाती थी. लेकिन उसका सच तो कुछ और ही था.वो एक लड़की राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए अपना इम्तिहान देती है. इसके बाद मे जब उसका रिजल्ट आता है, तो वो लड़की इसे खुशी-खुशी अपने घर और गांववालों को भी बताती है कि वो अब सब इंस्पेक्टर बन ही गई है. इसके बाद से ही अगले दो साल तक वो राजस्थान पुलिस अकादमी में बकायादा ट्रेनिंग भी लेती है. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद जब बारी आती है उसकी पोस्टिंग की. मगर जैसी ही उसकी पोस्टिंग की बारी आती है, तो एक ऐसा बड़ा खुलासा होता है, जिसे सुनकर पूरी पुलिस अकादमी में ही हड़कंप मच जाता है.
वो दिखाती थी वर्दी की धौंस
लेकिन एक दिन जब उसके काफ़ी रौब-दाब ठसक, पुलिसिया चाल-ढाल और वर्दी के तिलिस्म पर पड़ा हुआ पर्दा हटा तो पता चला कि वो कोई भी पुलिस अफसर नहीं बल्कि नंबर एक की बंडलबाज़ लड़की ही है, जिसने राजस्थान पुलिस एकेडमी की कई सारी कमियों का फायदा भी उठाते हुए ना सिर्फ दो साल तक वो फर्जी तरीके से पुलिस सब इंसपेक्टर की ट्रेनिंग लेती रही, बल्कि इसी ट्रेनिंग के दौरान ही पुलिस वाली होने का उसने ऐसा धमाल मचाया कि जब पोल खुली तो उसके संपर्क में आने वाले लोग उसका सच जान कर काफ़ी ज्यादा हैरत में पड़ गए.