हमलावर युवक गिरफ्तार, घटना कैमरे में कैद, छात्रा की हालत गंभीर, मोदीनगर में तनाव।
मोदीनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामना आ रहा है बता दे कि मोदीनगर के जगतपुरी कॉलोनी में गुरुवार की शाम को कोचिंग के लिए जा रही कक्षा 9 की नाबालिक छात्रा उसके ऊपर एक युवक ने तलवार से हमला कर दिया छात्रा की उम्र 16 साल की बताई जा रही है वही आरोपी की उम्र 35 साल की बताई जा रही है बता दे की छात्रा के घर के पास ही उसे पर ताबड़तोड़ प्रहार किए गए उसके लहूलुहान होकर जमीन पर गिर जाने के बाद हमलावर में भागने की कोशिश की लेकिन बर्बरता से किया गया यह हमला देख रहे लोगों ने साहस करके उसका पीछा किया और उसे पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया
घटना कैद हुई सीसीटीवी में
बता देगी यह घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हमलावर की पहचान छात्र के पिता के साथ मजदूरी करने वाली शौकीन के रूप में हुई है पुलिस उससे पूछताछ कर रही है दूसरी ओर छात्रा और आरोपी अलग-अलग समुदाय के होने की वजह से इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया मौके पर भारी भीड़ जमा हो जाने पर आसपास के थानों की फोर्स भी लगा दी गई वही आपको बता दे की छात्र के पिता रंगाई पुताई का काम किया करते हैं
पिता ने दी जानकारी
छात्रा के पिता ने बताया कि बेटी को नीचे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है उस पर सिर और गर्दन सहित चार जगह हमला किया गया घर के पास ही रहने वाला शौकीन नशे में धूप था साथ काम करने की वजह से उसका घर में आना जाना है उसे मालूम था की बेटी 4:00 बजे कोचिंग सेंटर जाती है वह पहले से आ गया जैसे ही बेटी घर से निकली उसका पीछा करने लगा थोड़ी दूर पीछा करने के बाद उसने हमला कर दिया वह बस एक ही बात कहे जा रहा था आज तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने तलवार को तालाब मैं फेंक दिया। देर रात तक पूछताछ में उसने हमले की वजह नहीं बताई
कार्रवाई करने के लिए हुआ हंगामा
आपको बता दे की हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला महामंत्री नीरज शर्मा, मधुर नेहरा और बजरंगदल के पंकज कंसल बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया।