लोनी, वसुंधरा और इंदिरापुरम में हवा में घुला धूल-धुएं का जहर, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल!
उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में हवा में धूल और धुएं का जहर बढ़ता ही जा रहा है इसके चक्कर में वहां के लोगों को सांस लेने में काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं अगर बात करें शुक्रवार की तो शुक्रवार रात 8:00 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में पहली बार 234 पर पहुंच गया वहीं लोनी स्टेशन में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में 300 पार पहुंच गया इससे लोगों की सांसें उखड़ने लगी है
आपको बता दे की प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की साइट पर शहर का प्रदूषण सुबह से ही तेजी पकड़ रहा है यहां स्टेशन पर एक्यूआई 200 का स्तर पार कर 206 रिकॉर्ड हुआ जबकि लोन की हालत सबसे ज्यादा गंभीर बताई जा रही है इस स्टेशन पर एक्यूआई 286 और वही वसुंधरा में 228 प्राप्त हुआ है उसके दो घंटे बाद यानी की 10:00 बजे तक वसुंधरा का एक्यूआई बढ़कर 229 हो गया इलाके में टूटी सड़कों से लगातार उड़ रही धूल मिट्टी कंस्ट्रक्शन साइटों पर पानी का छिड़काव नहीं होना और जगह-जगह कूड़ा जलाकर नियमों की धज्जियां उड़ाना प्रदूषण की मुख्य कारण रहे हैं
वही आपको बता दे की दोपहर 3:00 बजे पीसीबी की साइट पर शहर का एक्यूआई 213 पर पहुंच गया जबकि वसुंधरा में 231 और लोनी में 297 स्तर तक पहुंचने से हालात और भी ज्यादा खराब होने लगी सबसे ज्यादा खास बात यह है की रात के अंधेरे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी प्रदूषणकारियों पर ध्यान नहीं देते इस वजह से रेहड़ी पटरी और दुकानदार जगह-जगह कूड़ा जलाकर वायुमंडल को प्रदूषित करते हैं इन पर कोई निगरानी नहीं रखी जाती रात 8:00 बजे के हालात और भी चिंताजनक रहे शहर में एक्यूआई 234 तो वही लोनी में 300 और वसुंधरा में 241 के साथ इंदिरापुरम में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 203 खराब श्रेणी में पहुंच गया और अभी लोनी और वसुंधरा मे प्रदूषण मे के चक्कर में लोगो को सांस लेने में काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है।