दिल्ली शराब घोटाला के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को पहले गिरफ्तार किया गया और अब सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है आज यानी की शनिवार को संजय सिंह से पूछताछ का दूसरा दिन है. पहले दिन ED ने संजय सिंह और उनके करीबी साथी सर्वेश मिश्रा से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की. बता दें कि संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ED की रिमांड पर हैं. वही दूसरी तरफ, दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब उनके करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. ED ने संजय सिंह के तीन करीबियों को समन जारी किया और उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया गया है आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के जिन करीबियों को ED ने समन भेजा उनमें से सर्वेश मिश्रा, विवेक त्यागी और कंवरबीर सिंह शामिल हैं.
सर्वेश मिश्रा से ED ने करी लंबी पूछताछ
बता दे की समन जारी होने के बाद सर्वेश मिश्रा दिल्ली में ED के दफ्तर पहुंचे और वहां शराब घोटाले को लेकर जांच एजेंसी ने उनसे कई सवाल किए. ED ने पूरी तरह से दावा किया है कि संजय सिंह के सहयोगी सर्वेश को दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी और सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा के कर्मचारी ने 2 करोड़ रुपया नकद दिया था. वहीं ED ने संजय सिंह के पीए रहे विवेक त्यागी को घोटाले के आरोपी अमित अरोड़ा की कंपनी अरालियास हॉस्पिटैलिटी में हिस्सेदारी मिली थी. ये सारी बातें दिनेश अरोड़ा ने ED को बताई थीं. इसलिए अब ED दिनेश अरोड़ा के दावों की जांच करने के लिए संजय सिंह, सर्वेश, विवेक और कंवरबीर को आमने-सामने बैठाकर उनसे पूछताछ कर सकती है.
संजय सिंह को लेकर के ED ने किया दावा
आपको बता दे की एक तरफ आम आदमी पार्टी कह रही है कि दिल्ली शराब घोटाले में पार्टी के सांसद संजय सिंह पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं वहीं दूसरी तरफ ED का दावा कुछ और ही कह रहा है. जिसके मुताबिक संजय सिंह दिल्ली शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं. ED ने गुरुवार को संजय सिंह की रिमांड लेने के लिए कोर्ट में जो अर्जी दी थी उसमें संजय सिंह पर कई आरोप लगाए गए है और ED उनसे पूछताछ कर रही है
कैसे हुआ शराब नीति में घोटाला?
जानकारी के मुताबिक संजय सिंह नई शराब नीति के एवज में कुछ चुनिंदा कंपनियों को फायदा पहुंचाकर उनसे रिश्वत हासिल करने की साजिश में शामिल थे. ED के मुताबिक, मामले में सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा और संजय सिंह के कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि दोनों के नजदीकी संबंध थे. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने भी कहा था कि पहली नजर में ऐसा लगता है रिश्वत की रकम संजय सिंह के घर पर डिलीवर की गई. फिलहाल संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ED की कस्टडी में है और ED संजय सिंह, सर्वेश, विवेक और कंवरबीर को आमने-सामने बैठाकर उनसे पूछताछ कर सकती है.