Monday, November 25, 2024

उपभोक्ताओं से की ऑनलाइन गृहकर जमा करने की अपील: महापौर

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

यूपी के गाजियाबाद में जीआईएस सर्वे के आधार पर तैयार किए गए गृहकर के नोटिस उपभोक्ताओं को नहीं भेजने के निर्देश महापौर सुनीता दयाल ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को दिए हैं। साथ ही उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि भवन स्वामी घबराएं नहीं वह कर के लिए स्व मूल्याकंन करके ऑनलाइन बिलिंग करें। साथ ही आपको बता दे कि संपत्तियों का कुछ दिन पहले जीआईएस सर्वे कराया गया था। और काफी लोगो नें बोर्ड बैठक में सर्वे का विराध किया और कहा कि सर्वे दफ्तर में बैठकर तैयार किया गया है। वही महापौर सुनीता दयाल नें सर्वे पर आधारित नोटिस शहर में न भेजने के निर्देश दिए है।

बता दे कि यूपी नगर निगम गृहकर नियमावली 2000 के तहत नए भवनों का स्व मूल्याकंन किया जाएगा। जिसमें कवर्ड एरिया, ओपन एरिया, भवन की लबाई चौड़ाई, कच्चा-पक्का आवासीय और अन्य विवरण दिया जाएगा।  भवन स्वामी के स्वयं सत्यापन के बाद ही गृहराक लगाया जाएगा। साथ ही अगर कर का स्व मूल्यांकन करने में गलत सूचना देने पर दो लाख का जुर्माने का भी प्रावधान है। इसके साथ ही सभी जोन में गृहकर, म्यूटेशन एंव टैक्स रिवाइज की सभी जानकारी बोर्ड पर लगवाई जाए। जिससे भवन के मालिक को कोई परेशानी न हो।

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads