AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक होमगार्ड ने एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल व थाने की सिपाही नीलम चौधरी पर उनसे जूठे कप उठवाने व धुलवाने का गम्भीर आरोप लगा कर पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र को अपनी एक शिकायत दी है। उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जान ले कि यह होमगार्ड पुलिस विभाग को मदद के लिए ही आवंटित किए जाते हैं।
लेकीन एसीपी ने उनसे कप उठाने को कहा
इस पूरे मामले में होमगार्ड जसवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को उन्हें एसीपी वेव सिटी के कार्यालय पर ड्यूटी के लिए भेजा गया था। ड्यूटी के दौरान ही एसओ वेव सिटी अंकित वहा पर आए तो एसीपी ने उन्हें दुकानदार से उनके लिए दो चाय मंगवाने को कहा। दुकानदार वहा चाय लेकर आया और उसने कप में डालकर दे दीं। इसके कुछ समय बाद ही एसीपी ने उन्हे बुलाकर कहा कि यह कप उठा ले जाओ।
इस पूरे मामले में एसीपी ने इन सभी आरोपों का बताया झूठ
जसवीर का यह भी कहना है कि जूठे कप उठाने को कहने पर उन्हें काफ़ी बुरा लगा, लेकिन उन्होंने उस समय उठाकर अलग रख दिए। कुछ समय बाद ही एसीपी कार्यालय की सिपाही नीलम चौधरी उनसे बोली, ये दोनों कप धोकर दे दो। होमगार्ड ने उनसे कहा कि यह मेरा काम नहीं है। ये जूठे कप धोकर मैं इस वर्दी का अपमान नहीं कर सकता। एसीपी वेव सिटी ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वहीं, पुलिस कमिश्नर का इस पूरे मामले में कहना है कि इन सभी आरोपों की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने पर ही आगे की कार्रवाई करेंगे।