AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में कहा कि कारोबारी अपने यहां पर युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाएं, सरकार उनको इन युवाओं का मानदेय देगी। उन्होंने उद्यमियों को यह भी भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा की पूरी गारंटी सरकार की है। वह अपना खुलकर व्यापार करें। यदि उनके साथ किसी ने कोई गड़बड़ी की तो सरकार उसे किसी भी प्रकार से छोड़ेगी नहीं। सीएम योगी बुधवार को ही फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी सभागार में एक लघु उद्योग भारती के प्रदेश उद्यमी सम्मेलन को ही संबोधित कर रहे थे।योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान उद्यमियों से कहा कि यदि वह कोई उद्योग लगाना चाहते हैं, या उन्होने लगाया हुआ है। उनका किसी भी स्थानीय संस्थान से टाईअप हो जाए तो वहां के बच्चे को वो मैन पावर की सुविधा आसानी से उपलब्ध करा सकते हैं। उनके प्रशिक्षण के दौरान जिन बच्चो को वो रखेंगे, जिस दौरान भी वह काम करेंगे। रजिस्ट्रेशन कराने पर एमएसएमई में ट्रेनिंग लेने वाले सभी युवाओं को आधा मानदेय उत्तर प्रदेश सरकार देगी। इससे फायदा होगा कि हमारे पास अनुभवी लोगों की एक बड़ी टीम खड़ी होगी। अपने युवाओं को हम अधिक से अधिक प्रशिक्षित करते हैं तो इसके काफ़ी अच्छे परिणाम सामने आएंगे।सीएम ने आगे उद्यमियों से संवाद करते हुए कहा कि लघु उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है। लघु उद्योगों से ही प्रदेश में रोजगार सृजन और परिवारों का आर्थिक स्वावलंबन भी संभव है। सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति एक नजीर बनी है। हम सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बिलकुल नहीं करने देंगे। यदि किसी ने भी इससे खिलवाड़ किया तो उसे इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा।
उन्होंने सभी उद्यमियों को यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून से किसी तरह का खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नही जाएगा। वह खुलकर अपना व्यापार करें। उद्यमी महा अधिवेशन में प्रदेश के 60 जिलों से करीब 1500 से अधिक लघु उद्यमियों ने इसमें अपनी सहभागिता की।
उन्होने आगे कहा विपक्ष को तो चुनाव के समय ही आती है जाति की यादः मुख्यमंत्री मथुरा
जैसा आप जानते हैं पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा के बाद से ही विपक्षी दलों में काफ़ी भगदड़ सी मची है। उन्हें जातियां और लोक कल्याण के काम अब याद आ रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी भेदभाव के ही सबके लिए काम कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ही फरह के दीनदयाल धाम में ही आयोजित मेला और प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद किसान संगोष्ठी में विपक्ष को इस तरह से घेरा। उन्होंने केंद्र सरकार का युवाओं को रोजगार की दिशा में तेजी से आगे बढ़ गांव, गरीब, किसान और नौजवान के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसानों के लिए चलाई जा रही कई योजनाएं भी गिनाईं।
उन्होने बताया यूपी ने एशियाड में 25 फीसदी मेडल जीते मथुरा।
खेलों में हुई हालिया उपलब्धि का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि देश की 16 फीसदी आबादी वाले यूपी ने इस बार भी एशियन गेम्स में 25 फीसदी मेडल जीते। सरकार का सपना है कि हर गांव में खेल का एक मैदान ज़रूर हो । ब्लॉक में मिनी स्टेडियम और जिले में स्टेडियम की स्थापना भी हो ।