आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, आपको यह ब्रीफ कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं ।
आज के प्रमुख इवेंट्स जिन पर रहेगी नजर –
- PM मोदी नई दिल्ली में 9वें G20 पार्लियामेंटरी स्पीकर्स समिट यानी P20 का उद्घाटन करेंगे। इसमें 25 देशों के प्रिजाइडिंग ऑफिसर और G20 देशों के 10 डिप्टी स्पीकर शामिल होंगे।
- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जॉर्डन की राजधानी अम्मान जाएंगे। यहां वे फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और जॉर्डन के राजा अब्दुल्लाह-।। से मुलाकात करेंगे।
अब तक की बड़ी खबरें:-
यूपी के अमेठी में दोस्त ने अपने घर बुलाकर BJP नेता की चाकू से गोदकर की हत्या
अमेठी (उत्तर प्रदेश) में बीजेपी नेता रविंद्र सिंह की उनके दोस्त ने अपने घर बुलाकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक का उनके दोस्त से किसी बात पर मामूली विवाद हुआ था जिसके बाद दोस्त ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बीजेपी नेता का शव उनके दोस्त के घर से बरामद किया है।
212 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची इज़रायल से भारतीयों को निकालने वाली पहली फ्लाइट
इज़रायल-हमास में जारी युद्ध के बीच इज़रायल से भारतीयों को निकालने वाली पहली फ्लाइट 212 यात्रियों को लेकर शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत किया जिसका वीडियो सामने आया है। गौरतलब है, भारत ने इज़रायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन अजय शुरू किया है।
बरेली में ड्रग तस्कर शराफत हुसैन की ₹1.31 करोड़ की संपत्ति की गई ज़ब्त
बरेली (उत्तर प्रदेश) में पुलिस व प्रशासन की टीम ने बुधवार को ड्रग तस्कर शराफत हुसैन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी ₹1.31 करोड़ की संपत्ति जब्त की। हुसैन के मकान व दुकानों को सील कर उन पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। बरेली के 9 थानों में हुसैन के खिलाफ केस दर्ज है और फिलहाल वह ज़मानत पर है।
क्या है हमास की ‘नुकबा फोर्स’ जिस पर लगा है। इज़रायल में कत्लेआम का आरोप ?
इज़रायली सेना के मुताबिक, इज़रायल में शनिवार को हुए जानलेवा हमलों में हमास की ‘नुकबा फोर्स’ का भी हाथ था। नुकबा फोर्स के आतंकवादी हमास के शीर्ष नेताओं द्वारा चुने जाते हैं जो घात लगाकर सुरंग के ज़रिए घुसपैठ करने के साथ-साथ ऐंटी-टैंक मिसाइल, रॉकेट हमलों को अंजाम देते हैं। इनके आतंकी आधुनिक हथियारों और टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं।
आरोपियों का घर ढहने तक ब्रह्मभोज नहीं करूंगा: देवरिया कांड के मृतक सत्यप्रकाश दुबे का बेटा
देवरिया (यूपी) हत्याकांड में मारे गए सत्यप्रकाश दुबे के बेटे देवेश ने कहा है, “जब तक मेरे परिवार का नरसंहार करने वालों का घर ढह नहीं जाता… तबतक ब्रह्मभोज नहीं करूंगा।” उन्होंने कहा, “अब तक सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन मिला है।” प्रेमचंद यादव की हत्या के बाद उसके पक्ष के लोगों ने दुबे परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी थी।