अगर शत्रु सपंत्ति पर समाधान नहीं मिला तो, दुहाई में पीएम के सामने करेंगे विरोध प्रदर्शन।

0
170

AINNEWS1। यूपी के मोदीनगर में काफी दिनों से तहसील पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है लकिन अभी तक शत्रु सपंत्ति मामले का समाधान नहीं किया गया बता दे कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहाव है कि अगर शत्रु संपत्ति मामले का समाधान नही किया गया तो दुहाई में होने वाले रैपिडएक्स रेल के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के सामने  विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. यह एलान शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर हुई महापंचायत में किया गया है। आपको बता दे कि लगभग एक लाख लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया गया है एक पल में इन सबको अपने घर से बैगहर कर दिया गया है इन लोगो की जमींन को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया है आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि अब आर पार करने का समय आ गया है अगर प्रशासन समाधान नहीं कर पता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा इस एलान मैं आए अफसरों ने चार दिन की मोहलत मांगी है जन संघर्ष मोर्चे के बैनर तले लोगों ने शुक्रवार को मोदीनगर बंद का ऐलान किया था इसका व्यापक असर हुआ तहसील मुख्यालय में तालाबंदी कर दी गई वहीं कस्बे की अधिकांश दुकानें बंद रही। बंद को वकीलों और दस्तावेज लेखन का भरपूर समर्थन मिला इससे तहसील और कोर्ट का काम काफी ज्यादा प्रभावित हुआ लोगों ने जुलूस निकला जिससे दिल्ली मेरठ रोड पर भीषण जाम लग गया और इससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ा वही आपको बता दे तहसील मुख्यालय पर हुई महापंचायत में सपा रालोद भाकियू, बसपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी और सामाजिक संगठनों के नेता भी शामिल हुए सपा के सरधना विधायक अतुल प्रधान और रालोद के खतौली विधायक मदन भैया भी पहुंचे दोनों विधायकों ने शत्रु संपत्ति का मुद्दा विधानसभा में उठाकर इंसान दिलाने का भरोसा दिया है उन्होंने कहा है कि आप लोगों को इंसाफ मिलेगा और आपकी जमीन है आपको वापस मिलेगी और जो आपके जमीन पर शत्रु संपत्ति लगा होगा वह शत्रु संपत्ति को हटा दिया जाएगा

 सांसद सत्यपाल नें नहीं किया कोई प्रयास

बता देगी किसान नेता बबली गुर्जर समेत कई नेताओं ने कहा कि लंबे समय से यह आंदोलन चल रहा है लंबे समय से यहां पर महिला एवं पुरुष आकर के तहसील पर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन इस दौरान सांसद सत्यपाल सिंह कई बार मोदीनगर आए लेकिन उन्होंने ना तो समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास किया और ना ही उनके बीच आए लरौद नेता डॉक्टर कुलदीप उज्ज्वल और किसान नेता पूनम पंडित ने समस्या के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है वही किसान नेता बबलू गुर्जर ने कहा है कि पीएम मोदी के 20 अक्टूबर को दुबई आने की संभावना है पीएम मोदी 20 अक्टूबर को आकर के रैपिडेक्स ट्रेन के उद्घाटन करेंगे अगर हमें न्याय नहीं मिलता है हमारे विरोध प्रदर्शन का समाधान नहीं होता है तो लोग दुहाई तक पैदल मार्च निकालते हुए जाएंगे दुहाई में पीएम के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे इस एलान के बाद प्रदर्शनकारियों की अफसर से बातचीत हुई अफसर ने चार दिन में समाधान हो जाने का आश्वासन मिला है अब देखते हैं कि कब तक इसी तरह के आश्वासन देते रहते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here