बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोला, राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को मणिपुर से ज्यादा इजराइल की चिंता है। पांच महीने से जारी हिंसा पर पीएम मोदी ने ना तो कुछ खास बोला और न ही वहां गए है. मणिपुर बेटियो को बिना वस्त्र के घुमाया गया उस पर भी कुछ नही बोला मोदी जी ने
आपको बता दे कि मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों के सिलसिले में प्रचार के लिए राहुल गांधी वहां दो दिन के लिए गए है. बता दे कि हिंसाग्रस्त मणिपुर मिजोरम का पड़ोसी राज्य है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी नें करीब दो किलोमीटर की पदयात्रा कर राजधानी आइजल मे घूमे और लोगों से मिले उनकी समस्या सुनी। साथ ही राहुल गांधी की जो स्थितियां पैदा हो गई है उनमें मणिपुर ज्यादा समय तक एक राज्य नहीं रह सकता है। इसे मूलवासियों के आधार पर दो राज्यों में बांटना होगा। वही राहुल गांधी ने कहा कि काग्रेस के शासन में 1986 में हुए शांति समझौते से उत्तर-पूर्वी राज्यों में शातिं आई थी। यह बात अचंभित करने वाली है कि पीएम और उनकी सरकार को सिर्फ और सिर्फ इजराइल की चिंता है. लेकिन पीएम मोदी को मणिपुर में कोई रुचि नही है उनका किसी भी तरह का यहा के लोगो को सर्मथन दे रहे है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि देश के कई हिस्सों में छोटे स्तर पर लोग इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे है।