आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, आपको यह ब्रीफ कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताए
आज के प्रमुख इवेंट्स जिन पर रहेगी नजर –
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। ये दिल्ली-मेरठ के बीच चलेगी। नई रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) ट्रेनों का नाम ‘नमो भारत’ रखा गया है।
- लोकसभा और विधानसभा में SC-ST रिजर्वेशन की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट में संसद और विधानसभाओं में SC-ST के लिए आरक्षण की अवधि बढ़ाने के लिए याचिकाएं दाखिल की गई हैं।
अब तक की बड़ी खबरें –
आफताब छिप गया तो क्या गम, नई सुबह ज़रूर आएगी: यूपी में आज़म खान को सज़ा मिलने पर शिवपाल
रामपुर (उत्तर प्रदेश) के एक कोर्ट द्वारा सपा नेता आज़म खान को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की जेल की सज़ा सुनाने पर सपा नेता शिवपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “आफताब छिप गया तो क्या गम, सुबहे नव ज़रूर आएगी। शर्त बस यही (है) कि वक्त का थोड़ा इंतज़ार कीजिए। ”
क्या अपराधियों को यूपी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ वाली सूची में विशेष छूट मिली है? : अखिलेश
लखनऊ (यूपी) में एडीजे (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) आशुतोष सिंह की कुछ दबंगों द्वारा हत्या की कोशिश किए जाने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि ये कैसे अपराधी हैं जिनसे सरकार दब रही है। उन्होंने कहा, “न्यायाधीशों के खिलाफ अपराध करने वालों को क्या सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ वाली सूची में विशेष छूट मिली है?”
बदायूं में एआरटीओ कार्यालय में लगी आग, रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेज़ जलकर हुए राख
बदायूं (उत्तर प्रदेश) में एआरटीओ कार्यालय में गुरुवार सुबह आग लग गई जिससे रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेज़ जलकर राख हो गए। पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 3-4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप पर आयकर विभाग ने मारा छापा
आयकर विभाग की टीम ने नोएडा (उत्तर प्रदेश) के यर्थाथ हॉस्पिटल ग्रुप पर गुरुवार को छापा मारा। यथार्थ ग्रुप के सभी हॉस्पिटल और उसके मालिक के आवास व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। दरअसल, यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप के अस्पतालों पर करोड़ों रुपए के इनकम टैक्स में हेरा-फेरी और अनअकांउटेड ट्रांजैक्शन करने का आरोप है।
अगर बांग्लादेश ने भारत को हराया तो बांग्लादेशी लड़के के साथ डेट पर जाऊंगी: पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस
पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सहर शिनवारी ने भारत-बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 मैच से पहले बांग्लादेशी खिलाड़ियों से भारत को हराने की अपील की है। सहर ने ‘X’ पर लिखा, “मेरे बांग्लादेशी बंधु हमारा बदला लेंगे.. उन्होंने भारत को हरा दिया तो ढाका में बांग्लादेशी लड़के संग डिनर डेट पर जाऊंगी।” गौरतलब है, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था .
जेल में मेरे आसपास सोने वाले कैदी 88 हत्याओं और बच्ची से रेप के आरोपी थे: राज कुंद्रा
साल 2021 में कथित पॉर्न फिल्म केस में गिरफ्तार हो – चुके कारोबारी राज कुंद्रा ने जेल में रहने का अनुभव शेयर किया है। उन्होंने कहा, “मेरी एक ओर सोने वाले कैदी पर 88 हत्याओं का आरोप था… दूसरी ओर सोने वाला शख्स बच्ची के रेप का आरोपी था।” राज ने कहा, “मैंने सोचा नहीं था कि 63 दिन जेल में रहना पड़ेगा।”