Saturday, November 23, 2024

Morning News Brief: जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर साधा निशाना, बोले – सभी देशों को भारत के फैसले पर चिंतित होना चाहिए ; यूपी पुलिस में अब महिलाओं को मिलेगा आरक्षण

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, आपको यह ब्रीफ कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बता

 

आज के प्रमुख इवेंट्स जिन पर रहेगी नजर –

  • दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग इसमें राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय होंगे।
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला। ये मैच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

अब तक की बड़ी खबरें –

सभी देशों को भारत के फैसले पर चिंतित होना चाहिए: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि भारत ने कनाडाई राजनयिकों की डिप्लोमैटिक इम्युनिटी (विशेषाधिकार छीनने की धमकी देकर वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा, “भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन किया… दुनिया के सभी देशों को इस बारे में चिंतित होना चाहिए।” गौरतलब है, खालिस्तानी अलगाववादियों को लेकर भारत-कनाडा में तनाव की स्थिति है।

 

यूपी पुलिस की भर्ती में महिलाओं को दिया जा रहा 20% आरक्षण: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हाथरस में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि यूपी पुलिस की भर्ती में महिलाओं को 20% आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “2017 तक प्रदेश में 10,000 महिला पुलिसकर्मी थीं जिनकी संख्या अब 40,000 हो गई है।” गौरतलब है, प्रदेश पुलिस में जल्द करीब 62,424 पदों पर भर्तियां होनी हैं।

 

यूपी में 3 नवंबर को 60,000 से ज़्यादा स्कूलों में होगा राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वे

उत्तर प्रदेश में 3- नवंबर को स्कूलों में विद्यार्थियों के ज्ञान को आंकने के लिए शिक्षा विभाग राज्य के 60,000 से ज़्यादा स्कूलों में राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वे कराने जा रहा है । यह सर्वे ज़िला और ब्लॉक स्तर पर कक्षा-3, कक्षा-6 और कक्षा-9 के विद्यार्थियों के लिए कराया जाएगा। इसके तहत विद्यार्थियों की भाषा व गणित के ज्ञान का आकलन होगा।

 

यूपी में ₹550 करोड़ के निवेश से लगेंगे बायोगैस व बायोडीज़ल के प्लांट, 12 प्रस्ताव मंजूर

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को ₹550 करोड़ के निवेश से लगने वाले कंप्रेस्ड बायोगैस व बायोडीज़ल के प्लांट्स से संबंधित 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी। यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला ने बताया कि इन प्लांट्स से प्रतिदिन राज्य में 93 टन सीबीजी व 44 किलोलीटर बायोडीज़ल का उत्पादन किया जाएगा। अब तक इससे संबंधित 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

 

लखनऊ से बीजेपी विधायक नीरज बोरा की वेबसाइट हैक कर लगाई गई पाक झंडे की तस्वीर

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) की उत्तरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नीरज बोरा की वेबसाइट हैक कर ली गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक की वेबसाइट पर हैकर्स द्वारा ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ लिखकर उसके झंडे की तस्वीर लगाई गई है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई है। बकौल पुलिस, एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads