बता दे कि यूपी के गाजियाबाद के खोड़ा और लोनी नगर पालिका को नगर निगम में शामिल करने के लिए जल्द ही सर्वे शुरु होगा. इस सर्वे से पहले प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी उन शासनादेशों को खगांल रहे है, जो नगर निगम के विस्तार के संबंध में पूर्व में जारी हो चुके है। बता दे कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें बीते दिनों मे दोनों नगर पालिकाओं को नगर निगम में शामिल करने की घोषणा की थी और इसके साथ ही शासन ने डीएम से रिपोर्ट मांगी है. आपको बता दे लोनी और खोड़ा नगर पालिका की आबादी और क्षेत्रफल के संबंध में अध्ययन शुरु कर दिया गया है।
डीएम राकेश कुमार सिंह ने दी जानकारी
बता दे कि इसी के ऊपर डीएम राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जल्द ही यह रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी। बीते दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों को जायजा लेने पहुचें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी और फिर इस दौरान लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने दोनों नगर पालिकाओं को नगर निगम में शामिल कराने की मांग की थी। वही मुख्यमंत्री ने डीएम राकेश कुमार सिंह और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेजने के निर्देश दिए थे और जल्द ही खोड़ा और लोनी को नगर निगम में शामिल करने के लिए सर्वे होगा।