AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते है देश में हर जगह कल शादी शुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए ही करवाचौथ का व्रत रखा हुआ था, जिसे लेकर के सुबह से ही महिलाओं की ओर से देर शाम होने वाली पूजा से जुड़ी हुई सभी तैयारियों को जोर शोर से पूरा किया जा रहा था। लेकीन इस सब के बीच यूपी के ही गोरखपुर की जिला कारागार में करवाचौथ के इसी पावन मौके पर सामने आए हुए एक आंकड़े ने हर किसी को काफ़ी ज्यादा हैरान कर दिया और हर कोई ये सोचने पर मजबूर हो गया कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। दरअसल हुआ यूं, के गोरखपुर जिला जेल में तकरीबन 100 महिला बंदी भी हैं, जिनमें से 35 पर अपने ही पति की हत्या का गम्भीर आरोप है। इसमें सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात तो ये है कि इनमें से ही कुल 17 महिला बंदियों ने इस बार भी जेल में ही करवाचौथ का व्रत रखा है।
हालाकि जिला जेल में इस करवाचौथ के व्रत के लिए किए गए थे सारे इंतजाम
इस पूरे प्रकरण में जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पति की हत्या के आरोप में ही जेल में बंद 35 महिला बंदियों में से कुछ 17 बंदी जेल में ही करवा चौथ व्रत रख रही हैं। जेल में व्रत रखने वाली इन सभी महिला बंदियों में गोंडा के मल्हीपुर की सितांजली के अलावा विजयलक्ष्मी, गुड्डी, अनुपमा, रमिता, निशा, संगम, सुमन, अंजनी, बलवंती, प्रमिला, माला, सुमन, कतवारी, सुशीला, रीता के साथ रीमा भी शामिल हैं। गोरखपुर जिला जेल के अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने ही बताया कि करवाचौथ व्रत रखने वाली बंदियों के लिए जेल में प्रशासन की ओर से सारे ज़रूरी इंतजाम जेल के भीतर ही किए जा हुए थे।
इस दौरान लोग बोले- किसके लिए व्रत रख रही हैं ये महिला बंदी
अपने ही पति की हत्या के बाद से जेल में बंद 17 महिला बंदियों की ओर से यह करवाचौथ का व्रत रखने वाली खबर सामने आने के बाद से देश के लोगों के बीच अलग-अलग तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। लोग इस मामले पर अब सोशल मीडिया के जरिए टिप्पणी करते हुए कह भी रहे हैं कि अपने ही पति की हत्या के बाद आखिर ये महिलाएं किसके लिए यह व्रत रख रहीं हैं तो वहीं कोई इस पूरे मामले पर कह रहा है कि ये महिला बंदियां अपने किसी प्रेमियों के लिए यह व्रत रखने वाली हैं। हालांकि, जेल में ही बंद 17 महिला बंदियां किसके लिए व्रत रखने वाली हैं, इसे लेकर अभी तक किसी की तरफ़ से कोई भी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है।
यहां जेल में ही बंद सितांजली ने अन्य की सभी की तरह रखा अपने प्रेमी के लिए व्रत
अपने ही पति की हत्या के लिए जेल में बन्द व्रत रखने वाली एक महिला कैदी के विषय में ही जानकारी देते हुए जेल में तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि करवाचौथ पर व्रत रहने वाली सितांजली की शादी तो साल 2020 में रामानंद से हुई थी। 2021 में ही रामानंद काम के सिलसिले में दुबई चला गया था। वहीं, दूसरी तरफ सितांजली का उसके ननद के देवर बृजमोहन के साथ मे ही प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। आरोप है कि बीते 6 अप्रैल 2023 को जब रामानंद दुबई से वापस आया तो सितांजली ने हो उसे नींद की दवा खिला दी और उसके बाद अपने प्रेमी बृजमोहन व उसके एक दोस्त अशोक के संग मिलकर अपने ही पति का गला दबाकर हत्या की। बताया तो जाता है कि इस करवाचौथ पर इस महिला बंदी ने भी अन्य की तरह से ही अपने प्रेमी के लिए यह करवाचौथ का व्रत रखा हुआ है।