बता दे कि यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है. वही योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में पर्यावरण को स्वच्छ रखने की सलाह देते हुए कहा कि परसों सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली समेत पांच से छह राज्यों को नोटिस जारी किया। साथ ही उन्होंने पर्यावरण को लेकर चिंता जताई। उन्होने कहा कि दिल्ली जाते समय मैं गाजियाबाद में उतर और जैसे ही मैं विमान से बाहर निकला मेरी आंखों में जलन होने लगी और मुझे एहसास हुआ कि यह धुंध के कारण था। आपको बता दे कि सीएम योगी ने ये बात गोरखपुर में दिग्विजयनाथ पीजी कालेज एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण प्रौद्योगिकी एवं सतत ग्रामीण विकास विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान ये बात कही।
प्रदूषण पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताई चिंता
बता दे आपको दिन पर दिन बढ़ते प्रदूषण के चक्कर लोगो को सांस लेने में काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है इसी वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली जाते समय मैं गाजियाबाद में उतरा औऱ जैसे ही मैं विमान से बाहर निकला तो मेरी आंखों में जलन होने लगी और मुझे एहसास हुआ कि यह धुंध के कारण था। मैंने जब पराली जलाने और औद्योगिक प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्रों को देखने के लिए नासा के उपग्रह चित्रों की जांच की, तो पता चला कि पूरा पंजाब और उत्तरी भाग हरियाणा को लाल में दर्शाया गया था। जो कि चिंता का विषय है। साथ ही यूपी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पराली जलाने की समस्या से दिल्ली गैस का चैबर बनती जा रही है साथ ही सीएम योगी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास व समय के अनुरूप तकनीकी न विकसित करने से पराली पर्यावरण और धरती की उर्वरा शक्ति के लिए खतरा बन गई। यदि कम्बाइन के साथ रैपर भी लगा दिया जाता तो पराली के छोटे-छोटे टुकड़े मिट्टी में ही सड़कर ग्रीन कम्पोस्ट बन जाते। और इस प्रदूषण के चक्कर में लोगो को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है आखों में जलन की सबसे ज्यादा समस्या होती है इसके साथ ही सासं लेने मे भी परेशानी होती है।
On the issue of air pollution, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "The day before yesterday Supreme Court issued notices to 5-6 states including Punjab, Haryana, UP and Delhi on pollution. On my way to Delhi, I landed at Ghaziabad, as soon as I stepped out of the aircraft my… pic.twitter.com/yOAJMn8NVE
— ANI (@ANI) November 3, 2023