डॉयल 100, जो अब 112 की जा चुकी है उसके महिला कर्मचारियों की खींच-खींचकर ली गई कस्टडी, अखिलेश ने एक VIDEO पोस्ट कर पूछा- यही है नारी वंदन?

उत्तर प्रदेश में पुलिस कन्ट्रोल रूम - 112 के लखनऊ में स्थित मुख्यालय में तैनात सैकड़ों महिला कर्मचारी अपना वर्तमान वेतन बढ़ाने और नए नियुक्ति पत्र तुरन्त देने की मांग करते हुए सोमवार दोपहर से ही काम बंद कर शहीद पथ के पास धरना शुरू कर दिया था।

0
385

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में पुलिस कन्ट्रोल रूम – 112 के लखनऊ में स्थित मुख्यालय में तैनात सैकड़ों महिला कर्मचारी अपना वर्तमान वेतन बढ़ाने और नए नियुक्ति पत्र तुरन्त देने की मांग करते हुए सोमवार दोपहर से ही काम बंद कर शहीद पथ के पास धरना शुरू कर दिया था। वो सभी इतनी ठंड में भी रात भर धरना देती रहीं। यह मामला सोशल मीडिया से ही सुर्खियां बना तो विपक्षी दलों का भी इन महिला कर्मचारियों को पूरा साथ मिला। इसी बीच ही मंगलवार को इन महिला कर्मचारियों को खींच-खींचकर जबरदस्ती पुलिस हिरासत में लेना भी शुरू किया गया तो वहां चीख पुकार मच गई। इस चीख पुकार और जोर जबदस्ती का एक वीडियो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पोस्ट कर योगी सरकार पर सीधा निशाना साधा है। और उन्होने पूछा कि कहीं नाम बदलनेवालों ने ‘आरक्षण’ का नाम ‘हिरासत’ तो नहीं कर दिया है। अपना तीखा तंज कसते हुए उन्होने लिखा कि यही है नारी वंदन ।इससे कुछ देर पहले भी अखिलेश यादव ने महिला कर्मचारियों के हक में ही एक पोस्ट किया। हालांकि अखिलेश ने हर बार डॉयल 112 को डॉयल 100 ही लिखा था। पोस्ट के साथ एक संवाद अधिकारी का पत्र को भी पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि ये ‘डॉयल 100’ के किसी एक ‘संवाद अधिकारी’ की ‘पीड़ा-पत्र’ नहीं है बल्कि यह हर एक का है। मुख्यमंत्री जी से मिलने से पहले ही, वो रात भर ठंड में बैठकर अपनी माँग करने वाली बहन-बेटियों को सुबह सुबह हिरासत में ले लिया गया। भाजपा का नारी वंदन का सत्य रूप ‘नारी बंधन’ यही है। शर्मनाक, निंदनीय, असहनीय !अधिकारियों की भी नहीं सुनी

सोमवार को ही डॉयल 112 की महिला कर्मचारियों का धरना शुरू होते ही यह सेवा बाधित होने लगी। उसके बाद करीब चार बजे ये महिला कर्मचारी मुख्यालय के सामने ही सर्विस लेन में धरने पर बैठ गई। एडीजी, डीसीपी व एडीसीपी ने इन्हें समझाने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन इन लोगों ने अपना प्रदर्शन खत्म नहीं किया । महिलाकर्मियों ने पुलिस पर उनके साथ धक्का मुक्की का भी आरोप लगाया। कहा कि पुलिस ने उनकी बिजली सप्लाई बंद कर दी है। स्ट्रीट लाइट तक को बंद करा दिया गया है। देर रात तक 200 से अधिक महिला कर्मचारी अपनी मांगों पर ही अड़ी हुई थी। कुछ महिला कर्मचारी इस धरने में शामिल नहीं हुई जिनके साथ महिला पुलिसकर्मियों ने 112 सेवा का काम भी संभाला।अखिलेश यादव ने एक्स पर डायल 112 की महिला कर्मचारियों का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि अब सुनने में आया है कि ‘डायल 100’ का ठेका भी पोर्ट, एयरपोर्ट, रेल की तरह किसी ‘प्रिय पार्टनर’ को ही दिया जा रहा है। महिलाओं को आरक्षण देने की बात करने वाले उन्हें हिरासत दे रहे हैं। कहीं नाम बदलनेवालों ने ‘आरक्षण’ का नाम ‘हिरासत’ तो नहीं कर दिया है।अधिकारियों की भी नहीं सुनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here