नमस्कार, आज के Morning News Brief में आपका स्वागत है, अपनी प्रतिक्रिया हमे कॉमेंट करके जरूर दे!
अब तक की बड़ी खबरें –
सोनभद्र में कतरनों के बीच छिपाकर लाई जा रही ₹30 लाख की 300 पेटी अवैध विदेशी शराब हुई ज़ब्त
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ट्रक से सूती कतरनों की बोरियों में छिपाकर लाई जा रही 300 पेटी अवैध विदेशी शराब को ज़ब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग ₹30 लाख आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि शराब पंजाब से छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही थी।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट के छात्रों को पढ़ाए जाएंगे गीता में लिखे श्रीकृष्ण के उपदेश
इलाहाबाद (यूपी) यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट के छात्रों को अब गीता में लिखे श्रीकृष्ण के उपदेश पढ़ाए जाएंगे। कॉमर्स डिपार्टमेंट के एचओडी आरएस सिंह के मुताबिक, गीता दुनिया का सबसे प्राचीन मैनेजमेंट शास्त्र है। बकौल रिपोर्ट, छात्र अब रामायण, उपनिषद और चाणक्य नीति के साथ ही जेआरडी टाटा, अज़ीम प्रेमजी व धीरूभाई अंबानी जैसे औद्योगिक घरानों के बारे में भी पढ़ेंगे।
28 नवंबर से शुरू होगा यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरू होगा। 1 दिसंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार सदन में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार ने ₹6,90,242.43 करोड़ का मूल बजट पारित किया था।
वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को अब क्या करना होगा?
वनडे विश्व कप-2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ कम-से-कम 287 रन के अंतर से जीत हासिल करनी होगी। यदि पाकिस्तान 300, 350 या 400 का स्कोर बनाता है तो उसे इंग्लैंड को क्रमशः 13, 63 या 112 रन पर रोकना होगा। चेज़ करते हुए पाकिस्तान को कोई भी लक्ष्य करीब 3 ओवर के अंदर हासिल करना होगा।
कूड़ा-कचरा बीनने वाले शख्स को बेंगलुरु में बैग में मिले ₹25 करोड़ के अमेरिकी डॉलर
बेंगलुरु (कर्नाटक) में कूड़ा-कचरा बीनने वाले एक 39 वर्षीय शख्स को रेलवे ट्रैक पर पड़े एक बैग से $30 लाख (₹25 करोड़) के अलावा यूएन की मुहर वाला एक लेटरहेड भी मिला है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये नोट ‘ब्लैक डॉलर स्कैम से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने बरामद हुए डॉलर रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया को भेज दिए हैं।