नमस्कार,
कल राजनीति की दुनिया में हलचल मच गई जब पांच राज्यों के एग्जिट पोल्स ने पार्टियों की सूची में बदलाव का संकेत दिया। राजस्थान में भाजपा को मिल सकती है बड़ी बढ़त, जबकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस को भी उम्मीद है। साथ ही, साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत के तीन कप्तानों का एलान हो गया।
लेकिन, कल की मुख्य ख़बरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स जिनपर रहेगी नजर :
- यूनिफॉर्म सिविल कोड {UCC) को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। इसमें UCC लागू करने की मांग की राखी गयी है।
- वाराणसी के ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। ये मामला श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा से जुड़ा है।
अब तक की बड़ी खबरें ;
3 राज्यों के चुनावी हलचल: भाजपा की बड़ी वापसी, कांग्रेस की हल्की बढ़त
चुनावों के एग्जिट पोल्स के अनुसार, राजस्थान में भाजपा को 98-105 सीटों की बढ़त का अनुमान है, जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 45-55 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिल सकता है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को हल्की बढ़त की उम्मीद है। जिससे नतीजों में रोमांच बना हुआ है। आठ प्रमुख न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन सकती है।
सूर्या की कमान: साउथ अफ्रीका दौरा शुरू, राहुल और रोहित भारतीय टीम के कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा शुरू हो चुका है। टी-20 में सूर्यकुमार यादव, वनडे में केएल राहुल, और टेस्ट में रोहित शर्मा होंगे कप्तान। इसके साथ ही, टीम की प्रतिष्ठा और जनप्रियता में वृद्धि हो रही है। विराट कोहली को टी-20 और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
भारतीय अफसर पर खुलासा: अमेरिकी चार्जशीट में हत्या की साजिश
भारत के पूर्व CRPF अफसर पर खालिस्तानी आतंकी के हत्या की साजिश का आरोप है, जिसे अमेरिकी पुलिस ने दावे के साथ दर्ज किया है। इसमें उच्चस्तरीय राजनयिक साजिश भी जताई जा रही है। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बनाई है।
वायरल धमकी: बुजुर्ग से 74 हजार की मांग, ADG बनकर आतंक
यूपी के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग से 74 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग को पहले न्यूड Video कॉल आई। फिर AI तकनीक से IPS अफसर बनकर धमकाया और सेटलमेंट के नाम पर 74 रुपये ठगे। Video में जिनके चेहरे का इस्तेमाल हुआ है, वो प्रेमप्रकाश हैं, ADG से रिटायर हैं।
सेना की बड़ी खरीद: 97 तेजस और 156 प्रचंड हेलिकॉप्टर
केंद्र सरकार ने सेना के लिए 97 तेजस एयरक्राफ्ट और 156 प्रचंड हेलिकॉप्टर्स की खरीद को मंजूरी दी है। इस सौदे की कीमत 1.1 लाख करोड़ रुपए है, 56 प्रचंड हेलिकॉप्टर्स में 90 आर्मी को, जबकि 66 एयरफोर्स को दिए जाएंगे जिससे भारत की सुरक्षा में मजबूती होगी।