AIN NEWS 1: जैसा कि आप सभी जानते है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ऊपरकोट कोतवाली के मुंशियाने में सर मे गोली लगने से जख्मी हुई महिला की हालत में अभी भी कोई सुधार नहीं है। हालांकि, इस महिला को छह डॉक्टरों की टीम लगातार पूरी तरह से निगरानी बनाए हुए है और उनका उपचार जारी है। वहीं, अभी तक फरार दरोगा की तलाश में लगी सभी टीमों को भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है। दरोगा पर दबाव बनाने के लिए उनके तीन रिश्तेदार भी पुलिस ने हिरासत में ले रखे हैं। उनकी पत्नी व बेटी का भी अभी कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने पर इस दरोगा पर अब इनाम भी घोषित करने की पूरी तैयारी चल रही है। यह पूरी घटना 8 दिसंबर दोपहर करीब पौने तीन बजे की है। तुर्कमान गेट चौकी क्षेत्र के ही हड्डी गोदाम इलाके की एक महिला इशरत निगार (55) अपने बेटे ईशान के संग कोतवाली में अपने पासपोर्ट के सत्यापन के सिलसिले में गईं हुई थी। वह महिला मुंशियाने में ही खड़ी हुई थीं, तभी वहां पर भुजपुरा चौकी के प्रभारी दरोगा मनोज शर्मा को वहा के मुंशी ने मालखाने से उनकी सर्विस पिस्टल निकालकर दी। दरोगा वहीं पर खड़े होकर उस पिस्टल को चेक करने लगे और अचानक से उस पिस्टल से फायर हो गया। जिससे उसकी गोली दरवाजे की ओर खड़ी हुई महिला की कनपटी के पास मे जाकर लगी। तभी से ही इस महिला का जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार भी चल रहा है।
इस महिला का उपचार कुल छह डॉक्टरों की टीम कर रही है
जेएन मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर के आईसीयू वार्ड में ही इस महिला का अभी उपचार चल रहा है। जहां न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट, मेडिसिन डिपार्टमेंट, सर्जरी डिपार्टमेंट समेत कई सारे महत्वपूर्ण विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक इनके इस उपचार में शामिल हैं। यह महिला अभी तक कोमा में है। रविवार को तीसरे दिन भी किसी तरह का कोई भी सुधार नहीं दिखा है। हां इसी बीच, एक मर्तबा जरूर कुछ देर को इस महिला के हाथ पांव हिले थे। इसके बाद से ही इनके शरीर में किसी तरह की कोई हलचल नहीं देखी गई। न्यूरो सर्जरी से जुड़े हुए डॉक्टरों के अनुसार इस महिला की हालत में पहले दिन में कुछ आंशिक सुधार आया था। मगर दूसरे दिन बिल्कुल भी सुधार नहीं दिखाई दिया है। न ही उनको अभी तक होश आया है। किसी भी तरह की कोई भी हलचल बॉडी में हो तो अन्य तरह की जांच व उपचार की दिशा में भी आगे बढ़ा जाएगा।
दोषी दरोगा की धर पकड़ के लिए पश्चिमी यूपी-एनसीआर के इन जिलों में दौड़ रही पुलिस की टीमें
इस पूरे मामले में सीओ प्रथम अभय पांडेय के अनुसार पुलिस की टीमें गाजियाबाद, हापुड़, आगरा, मेरठ, बागपत व दिल्ली एनसीआर तक में अलग अलग जगह पर दबिश दे रही हैं। अब तक इस दरोगा के साले के बेटे सहित तीन रिश्तेदार दबाव बनाने की मंशा से पुलिस ने हिरासत में लिए हुए हैं। जिनमें मेरठ से भी कुछ लोग शामिल हुए हैं। इनकी पत्नी व बेटी का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। इधर इस मामले में, न्यायालय से भी सोमवार को गैर जमानती वारंट मिल जाएंगे। इसके बाद से पुलिस स्तर से इस दरोगा पर इनाम की राशि भी घोषित करने की भी पूरी तैयारी की जा रही है।
पुलिस को इस मामले में पत्नी-बेटी के साथ होने का अंदेशा, तलाशेंगे हर तैनाती वाला जिला
यहां हम आपको बता दें जिस तरह से दरोगा इस घटना को अंजाम देने के बाद से शहर से फरार हुआ और उसने भागते समय अपनी पत्नी व अपनी बेटी को भी कॉल कर मेरठ से घर छोड़ने की बात कही। उसके बाद से ही पुलिस को अंदेशा है कि वे तीनों लोग ही एक साथ तो नहीं भाग गए। यह दरोगा कोतवाली से ही एक बाइक से भागा। उसने चौकी पर आकर अपनी यह बाइक छोड़ी। फिर वहां से वह गायब हुआ है। अब अंदेशा है कि वह किसी तरह सार्वजनिक परिवहन के जरिये ही अपनी बेटी व पत्नी तक पहुंचा होगा। और वहां से ये तीनों एक साथ ही फरार हुए होंगे। इसके लिए पुलिस अब एक तो उसके हर तैनाती वाले जिले तक ही पहुंचने की पूरी तरह से कवायद में है। दूसरा भुजपुरा चौकी के बाद के भी सीसीटीवी देखने की तैयारी में है। ताकि उससे उन्हे कोई मदद मिल सके।यहां हम बता दें इस ज़ख्मी महिला की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। और उस पर डॉक्टरों के जरिये से ही पूरी निगरानी रखी जा रही है। वहीं इस दरोगा की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में उम्मीद है कि जल्द सफलता हाथ लगेगी।
इस दौरान कलानिधि नैथानी, एसएसपीअलीगढ़ की घटना से दी जा रही प्रदेश भर में नसीहत
इस दौरान ही कोतवाली में हुई पुलिस स्तर पर हथियार प्रयोग के समय इस तरह की लापरवाही अब प्रदेश भर में ही नजीर बन रही है। अब प्रदेश के प्रत्येक थाने में ही थाना प्रभारियों के स्तर से मुंशियों को व दरोगाओं को भी हथियार रखने व लेते समय सावधानी को लेकर काफ़ी सारी नसीहत दी जा रही है। इस दौरान कहा जा रहा है कि जो बातें हमें सबसे पहले सिखाई जाती हैं, उन बातों का हम विशेष ध्यान रखें। ताकि इस तरह की किसी भी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस दौरान कांग्रेसियों ने आरोपियों की 24 घंटे में ही गिरफ्तारी की मांग की
इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष ठा. संतोष सिंह जादौन के तत्वावधान में मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंप दिया गया है। जिसमें इस दरोगा द्वारा पिस्टल से महिला को गोली लगने की इस घटना पर काफ़ी रोष व्यक्त किया। इस दारोगा की 24 घंटे में ही गिरफ्तारी की भी मांग की गई है। इस घायल महिला का उपचार अभी एम्स में हो रहा है। इस दौरान इस दारोगा की 24 घंटे में गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है। इसके बाद कांग्रेसियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की। इस मौके पर पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री श्योराज जीवन, पूर्व अध्यक्ष गिरवर शर्मा, महासचिव परवेज अहमद, महानगर अध्यक्ष अनवर अकील, अजय शर्मा, राजेश राज जीवन, अखिलेश शर्मा, धर्मेंद्र लोधी, हिमांशु, दिनेश आदि कई सारे लोग मौजूद रहे।
इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री से की शिकायत
इस पूरे मामले में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के महानगर अध्यक्ष मो. औरंगजेब ने थाना कोतवाली में एक दरोगा द्वारा महिला को गोली मारने की यह शिकायत मुख्यमंत्री से की है। उन्होने पत्र में लिखा है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले। पुलिस की इस हरकत से सरकार की छवि पूरी तरह से धूमिल करने का कार्य किया गया है। पुलिस की सांठगांठ से ही दोषी पुलिसकर्मियों को भगाया भी गया है। उन्होंने इस पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।
बसपा नेता भी पहुंचे महिला का हालचाल लेने
इस पूरे घटना में जख्मी महिला का हालचाल लेने के लिए बसपा नेता सलमान शाहिद भी पहुंचे। वे लगातार ही इस परिवार के संपर्क में भी हैं। इस मेडिकल कॉलेज में महिला की हर तरह की जरूरत का भी ध्यान रख रहे हैं। वो इस परिवार के साथ ही खुद से पूरी तरह से सहयोग भी दे रहे हैं। उन्होंने परिवार के साथ अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि इस दरोगा की गिरफ्तारी के लिए वो भी पुलिस से मांग करते हैं। अगर गिरफ्तारी न हुई तो इस मामले में बड़ा आंदोलन को बाध्य होंगे।