AIN NEWS 1 रोम: बता दें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपने एक ऐसे बयान को लेकर चर्चा में बनी हैं। जिससे पाकिस्तान भी बौखला गया है दरअसल मेलोनी एक दक्षिणपंक्षी नेता हैं और इस्लाम को लेकर उनका एक बहुत बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस्लामिक संस्कृति को लेकर ही कहा कि यूरोप में इसके लिए कोई भी जगह नहीं है। एक पुराने बयान में भी उन्होंने कहा था, ‘मेरा मानना है कि इस्लामी संस्कृति और हमारी सभ्यता के मूल्यों और अधिकारों के बीच अनुकूलता की समस्या है।’ इस पर किसी भी मुस्लिम देश या नेता ने अभी तक बयान नहीं दिया है। लेकिन अब जाकर पाकिस्तानियों का इस बयान पर एक बड़ा रिएक्शन आया है।पाकिस्तान के ही यूट्यूब चैनल रियल एंटरटेनमेंट टीवी ने मेलोनी के इस बयान को लेकर जब लोगों से बात की। इसमें से एक शख्स ने माना है कि दोनों की सोच में अंतर है। इस पर जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि अगर सोच में अंतर है तो मुस्लिम देशों से लोग आखिर यूरोप में ही क्यों जाते हैं? इस पर उस शख्स ने कहा कि पाकिस्तान जैसे देशों में काफ़ी ज्यादा गरीबी है, इस कारण से लोग यूरोप जाते हैं। वहीं जब अहमद नाम के एक शख्स से भी इस बारे में पूछा गया तो उसने इसे एक साजिश करार दे दिया।
जान ले इसपर क्या बोले पाकिस्तानी?
अहमद ने मेलोनी के इस बयान को एक प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा कि जो भी इस दुनिया को कंट्रोल कर रहे हैं इस्लाम उनके दिलों को भी खटक रहा है। अहमद के मुताबिक यहूदियों की यह सब एक साजिश है। जब एंकर ने पूछा कि इस्लाम के नाम पर भी ISIS जैसे आतंकी संगठन है तो अहमद ने कहा कि इन्हें बनाने वाले तेल अवीव में ही बैठे हैं। यह आतंकी संगठन सिर्फ इस्लाम का नाम ही लेते हैं, लेकिन इनका इस्लाम से तो कोई भी लेना देना नहीं है। अहमद ने यह भी कहा कि अमेरिका समेत सबकुछ यहूदी ही कंट्रोल कर रहे हैं। वहीं एक शख्स ने कहा कि दुनिया अल्लाह की बनाई हुई है और हर जगह इस्लाम होना ही चाहिए।
Italian PM Giorgia Meloni: "I believe… there is a problem of compatibility between Islamic culture and the values and rights of our civilization… Will not allow Sharia law to be implemented in italy…. values of our civilization are different! pic.twitter.com/kDYslfQ58W
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 17, 2023
इस दौरान मेलोनी का पुराना बयान भी आया सामने
इटली की प्रधानमंत्री का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसमें उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस्लामिक संस्कृति और यूरोपीय सभ्यता के मूल्यों और अधिकारों में अनुकूलता की बड़ी समस्या है। हालांकि उनका यह वीडियो प्रधानमंत्री बनने से पांच साल पुराना बताया जा रहा है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2018 का यह वीडियो है। पुराने वीडियो में मेलोनी को इटालियन में बोलते हुए साफ़ सुना जा सकता है। उनका यह वीडियो मेलोनी की दक्षिणपंथी पार्टी की ओर से ही आयोजित एक कार्यक्रम के एक दिन बाद ही सामने आया। इसमें आयोजन में ब्रिटिश पीएम भी शामिल हुए थे।