(देखे विडियो)रुद्रपुर में मुख्यमंत्री धामी के हेलीकाप्टर को वहा मौजूद पुलिसकर्मियों ने आख़िर क्यों लगाया धक्का? जानिए इस वायरल वीडियो का पूरा सच!

0
393

AIN NEWS 1 नैनीताल: बता दें रुद्रपुर में आयोजित युवा सिख सम्मेलन में ही शामिल होने गये हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर का एक टायर हेलीपेड में ही फंस गया। इस पर उनके हेलीकॉप्टर को पुलिस द्वारा धक्का मार कर उसका टायर निकाला गया। यहां हम आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर में ही युवा सिख सम्मेलन में शामिल होने के लिए गये हुए थे। इस दौरान सीएम धामी का हेलीकाप्टर अस्थायी हेलीपेड पर ही रूका था। तभी उनके हेलीकॉटर का टायर नमी होने के कारण हेलीपेड पर ही फंस गया। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस हेलीकाप्टर को धक्का मार कर इसका टायर निकाला।इस दौरान किसी ने इसका पूरा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया। इस पूरे वीडियो में पुलिसकर्मी इस हेलीकॉप्टर को धक्का लगाते हुए दिखे जा रहे हैं। जमीन में नमी के चलते ही ऐसा होना बताया जा रहा है। हालांकि कुछ ही मिनट के बाद हेलिकॉप्टर को धक्का लगाकर नमी वाली जगह से उसे अलग किया गया।वहां मौजूद लोगों का कहना था कि परेड ग्राउंड की जमीन थोड़ी सी धंस गई थी तो कुछ राउटर जाम होने के कारण ही हेलीकॉप्टर को हल्का से पीछे किया गया था। जिसकी किसी ने वहा पर वीडियो बना ली।

इस पूरे प्रकरण में जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि परेड ग्राउंड पुलिस लाइन में ही हेलीपैड पर सफेदी से चिन्ह लगाया जाता है। जिस स्थान पर यह चिन्ह लगाया गया था हेलीकॉप्टर उस चिह्न से थोड़ा और आगे चला गया था। जिस कारण से ही पायलट के कहने पर वहा तैनात पुलिसकर्मियों ने हेलीकॉप्टर को थोड़ा धक्का देकर छह फीट पीछे किया था। हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी व जमीन धंसने की चर्चा पूरी तरह से गलत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here