कोहरे का कहर शुरु: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक के बाद एक 15 गाड़ियां आपस में टकराईं?

0
365

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में सर्दी के मौसम में अब कोहरे अपना कहर ढा रहा है. इस घने कोहरे की वजह से ही सड़क हादसे भी सामने आ रहे हैं. आगरा में कई सारे वाहन इस कोहरे की वजह से ही आपस में टकरा गए. इसमें अब तक लगभग पांच लोग घायल हो गए. वहीं बहराइच में भी एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक डबल डेकर बस और ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई. जिसमें ड्राइवर और दो बस सवार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें लगभग 25 यात्री घायल हो गए हैं. सिद्धार्थनगर में भी एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की खबर मिल रही है.बहराइच में सोमवार सुबह को ही भीषण सड़क हादसा हो गया. बहराइच-बलरामपुर हाईवे पर डबल डेकर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. यह प्राइवेट बस गुजरात से बलरामपुर जिले की ओर ही जा रही थी. इस दौरान बहराइच-बलरामपुर हाईवे के धरसवां गांव के पास मे सामने से आ रहे चावल से लदे हुए ट्रक से यह बस जा टकराई. इस पूरे हादसे में बस ड्राइवर और दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं अन्य 25 यात्री घायल हो गए हैं. उन्हें भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. ड्राईवर को नींद लगने की वजह से इस दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है. इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है.

जान ले कोहरे की वजह से टकराई एक साथ 15 गाड़ियां

यहां हम आपको बता दें हापुड़ में घने कोहरे का कहर देखने को मिला. यहां पर नेशनल हाईवे-9 पर ही करीब 15 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसमें कई सारे लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे की वजह से ही वहा सड़क पर काफ़ी लंबा जाम लग गया है. पूरी सड़क पर ही गाड़ियों की लंबी कतार भी लग गई. उधर आगरा में भी कोहरे की वजह से ही सड़क पर गाड़ी चलाना बहुत ही मुसीबत साबित हो रहा है. यहां कोहरे की वजह से ही कई सारे गाड़ियां टकरा गईं. इस हादसे में लगभग 5 लोग घायल भी हो गए. यह पूरा ही नेशनल हाईवे के एत्मादपुर थाना इलाके की बताई जा रही है. इन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here