AIN NEWS 1 उत्तर प्रदेश:मेरठ शहर में एक पति ने अपनी बहन के साथ मिलकर पत्नी की कर दी जमकर पिटाई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला अपनी बहन के साथ मे ही मिलकर अपने पति की जमकर धुनाई कर रही है. यह पत्नी अपने पति को इस कदर थप्पड़ और घूंसे से पीट रही है कि वह मार-मार खाकर वहा अधमरा सा हो गया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि AIN NEWS 1 नहीं करता है.यहां हम आपको बता दें यह पूरा मामला मेरठ के ही खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. यहां एक पति को उसकी पत्नी ने ही अपनी बहन के साथ मिलकर जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि इस पति का कसूर महज इतना ही था कि उसने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध किया था. इसी बात से काफ़ी ज्यादा नाराज पत्नी ने उसे धुन दिया.
पत्नी के पहलवानी पंच: पति पर उछल-उछल कर की लात-घूंसों की बारिश, थप्पड़ मार-मारकर किया अधमरा, VIDEO
मेरठ में पत्नी ने पति को जमकर धुन दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. pic.twitter.com/YRa3vMTAWH
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) December 30, 2023
इस पूरे मामले में पुलिस के मुताबिक खरखौदा थाना क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाले शख्स की शादी एक महिला से हुई थी. यह महिला के गांव के ही एक युवक के साथ ही अवैध संबंध हैं. वह युवक इस महिला को भगाकर भी ले गया था. एक सप्ताह पहले ही यह महिला युवक के साथ घर लौटी थी. पीड़ित पति का इस दौरान आरोप है कि इसके बाद भी उसकी पत्नी और आशिक ने आपस में मिलना जारी रखा. उसने अपनी पत्नी के इन अवैध संबंध का विरोध किया तो पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिलकर उसे बुरी तरह से धुन दिया. किसी ने इसका पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.इस पूरे मामले में किठौर पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि जो यह वीडियो वायरल हो रहा है यह लगभग डेढ़ माह पुराना है. पति के आरोप के आधार पर इस मामले की जांच की जा रही है.