(देखे Viral Video)पत्नी और साली ने मिलकर पीट दिया युवक मारे पहलवानी वाले पंच: थप्पड़ मार-मारकर कर दिया अधमरा!

0
1070

AIN NEWS 1 उत्तर प्रदेश:मेरठ शहर में एक पति ने अपनी बहन के साथ मिलकर पत्नी की कर दी जमकर पिटाई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला अपनी बहन के साथ मे ही मिलकर अपने पति की जमकर धुनाई कर रही है. यह पत्नी अपने पति को इस कदर थप्पड़ और घूंसे से पीट रही है कि वह मार-मार खाकर वहा अधमरा सा हो गया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि AIN NEWS 1 नहीं करता है.यहां हम आपको बता दें यह पूरा मामला मेरठ के ही खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. यहां एक पति को उसकी पत्नी ने ही अपनी बहन के साथ मिलकर जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि इस पति का कसूर महज इतना ही था कि उसने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध किया था. इसी बात से काफ़ी ज्यादा नाराज पत्नी ने उसे धुन दिया.

इस पूरे मामले में पुलिस के मुताबिक खरखौदा थाना क्षेत्र के ही एक गांव में रहने वाले शख्स की शादी एक महिला से हुई थी. यह महिला के गांव के ही एक युवक के साथ ही अवैध संबंध हैं. वह युवक इस महिला को भगाकर भी ले गया था. एक सप्ताह पहले ही यह महिला युवक के साथ घर लौटी थी. पीड़ित पति का इस दौरान आरोप है कि इसके बाद भी उसकी पत्नी और आशिक ने आपस में मिलना जारी रखा. उसने अपनी पत्नी के इन अवैध संबंध का विरोध किया तो पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिलकर उसे बुरी तरह से धुन दिया. किसी ने इसका पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.इस पूरे मामले में किठौर पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि जो यह वीडियो वायरल हो रहा है यह लगभग डेढ़ माह पुराना है. पति के आरोप के आधार पर इस मामले की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here