नमस्कार,
कल की बड़ी खबर जापान में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप की रही, जिसके बाद सुनामी आई। एक खबर 3 दिन से जारी बस और ट्रक ड्राइवर्स के हड़ताल की रही, जिसकी वजह से कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई पर अब संकट है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप का दौरा करेंगे। वे केरल में BJP के स्त्री शक्ति समागम, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद लक्षद्वीप के अगत्ती में जनसभा करेंगे।
- गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पर हाई लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग करेंगे। दिल्ली में होने वाली मीटिंग में राज्य की कानून-व्यवस्था और जीरो टेरर प्लान पर चर्चा होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. IIT-BHU रेप केस, आज PM मोदी के वाराणसी दफ्तर का घेराव करेगी कांग्रेस
IIT-BHU में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी भाजपा के IT सेल से जुड़े थे। इसे लेकर कांग्रेस आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय का घेराव करेगी। पुलिस तीनों आरोपियों कुणाल, सक्षम और आनंद उर्फ अभिषेक से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी वारदात से पहले करीब हर रात घूमने के लिए BHU कैंपस जाते थे। घटना के दिन उन्होंने शराब भी पी थी।
2. जापान में 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी, वाजिमा शहर के तट पर समुद्र में 4 फीट ऊंची लहरें उठीं
जापान में 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी आई। इस दौरान वाजिमा शहर में करीब 4 फीट ऊंची लहरें उठीं। यहां एक बिल्डिंग ढहने से 6 लोग मलबे में दब गए। 35 हजार घरों में बिजली गुल है। हालांकि सरकार ने सुनामी की हाईएस्ट वॉर्निंग वापस ले ली। समुद्र किनारे रहने वाले लोगों को घर न लौटने को कहा गया है। भूकंप के पहले झटके के बाद कुल 42 आफ्टर शॉक्स आए हैं। सभी की तीव्रता 3.4 से 4.6 के बीच रही।
3. हिट एंड रन कानून के खिलाफ 8 राज्यों में हड़ताल, पेट्रोल-डीजल की सप्लाई पर असर
साल के पहले दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम घटे हैं। दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 1.5 रुपए कम होकर 1755.50 रुपए पर आ गए हैं। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
5. उज्जैन में पति और जेठ की गोली मारकर हत्या, कट्टा हाथ में लेकर थाने पहुंची महिला
6. CJI बोले- अयोध्या का फैसला जजों की सर्वसम्मति से हुआ था, संघर्ष के लंबे इतिहास को देखते हुए फैसले पर एक राय बनी
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कहा कि अयोध्या केस का फैसला जजों ने सर्वसम्मति से लिया था। उन्होंने कहा- अयोध्या में संघर्ष के लंबे इतिहास और अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सभी जजों ने एक राय बनाई। CJI ने बताया कि जजों ने आपस में यह तय किया था कि ये अदालत का फैसला होगा, किसी जज विशेष का नहीं।
सेम सेक्स मैरिज केस पर क्या बोले: CJI ने कहा- समलैंगिकों ने अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए लंबी और कठिन लड़ाई लड़ी। एक जज के तौर पर, हमारे लिए फैसले कभी भी व्यक्तिगत नहीं होते। मैं कई मामलों में बहुमत, तो कई मामलों में अल्पमत में रहा, लेकिन मुझे कभी इसका पछतावा नहीं होता।
7. इसरो ने XPoSat मिशन लॉन्च किया, यह ब्लैक होल्स-न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी करेगा