Tuesday, November 26, 2024

Morning News Brief : मंदिर में रामलला की तीनों मूर्तियां लगेंगी; ईरान में धमाके, 103 की मौत; भारत-सा.अफ्रीका टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिरे

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,
कल की बड़ी खबर ईरान में हुए बम धमाकों की रही, जिसमें 103 लोग मारे गए। एक खबर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले की रही, जिसमें पहले ही दिन 23 विकेट गिर गए। हम आपको ये भी बताएंगे कि राम मंदिर में लगने वाली तीनों मूर्तियां किस जगह विराजित की जाएंगी।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. ज्ञानवापी केस में ASI की अर्जी पर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी। ASI ने अदालत से मांग की है कि 4 हफ्ते तक रिपोर्ट सार्वजनिक ना की जाए।
  2. विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिन के नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुचेंगे। इस दौरे का मकसद हाईड्रो पावर, कनेक्टिविटी, डिजिटल पेमेंट्स और ट्रेड के क्षेत्र में साथ काम करने पर होगा।
  3. कांग्रेस के दिल्ली हेडक्वार्टर में पार्टी के सीनियर लीडर्स मीटिंग करेंगे। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति और 14 जनवरी से शुरू होने वाली भारत न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा होगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. मंदिर में रामलला की तीनों मूर्तियां लगेंगी, गर्भगृह में लगने वाली मूर्ति का चुनाव काशी के आचार्य करेंगे

राम मंदिर को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि जो भी श्रद्धालु आएं, वो कम से कम 1 घंटे तक परिसर में रुकें।

राम मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर में रामलला की तीनों ही मूर्तियां लगाई जाएंगी। हालांकि गर्भगृह में लगने वाली मूर्ति का चुनाव काशी के आचार्य गणेश्वर शास्त्री करेंगे। तीन मूर्तिकारों को मूर्तियों बनाने का काम सौंपा गया था, जिनमें से एक को फाइनल किया जाना था। लेकिन अब ये मूर्तियां फर्स्ट, सेकेंड और सबसे ऊपर वाले फ्लोर में स्थापित होंगी। इनमें दो मूर्तियां काले पत्थर की, जबकि एक मूर्ति संगमरमर की है।

2. भारत-सा.अफ्रीका टेस्ट के पहले दिन 23 विकेट गिरे, साउथ अफ्रीका 55, भारत 153 पर ऑलआउट

भारत से पहली पारी में विराट कोहली 46 रन बनाकर आउट हुए। वह टीम के टॉप रन स्कोरर रहे।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन 23 विकेट गिरे। पहली पारी में साउथ अफ्रीका 55 रन पर ऑलआउट हो गई, इसके बाद भारतीय टीम भी 153 रन पर आउट हो गई। तीसरे सेशन के खेल में साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 36 रन से आगे रही। 1992 के बाद साउथ अफ्रीका किसी टेस्ट मुकाबले में पहली बार इतने कम स्कोर (55 रन) पर आउट हुआ है।

3. दिल्ली में अब जूनियर पहलवानों का प्रदर्शन; आरोप- साक्षी, बजरंग और विनेश ने साल बर्बाद करवाया

युवा पहलवानों ने बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर साक्षी, विनेश और बजरंग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर 100 से ज्यादा जूनियर रेसलर्स ने प्रदर्शन किया। इनका आरोप है कि साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की वजह से उनके करियर का एक साल बर्बाद हुआ। जूनियर पहलवानों की मांग है कि केंद्र सरकार भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निलंबन का फैसला वापस ले। ऐसा न होने पर जूनियर पहलवानों ने अर्जुन अवॉर्ड वापस करने की धमकी दी है।

 

4. अडाणी-हिंडनबर्ग केस में SC का SIT जांच से इनकार, सेबी को जांच के लिए और 3 महीने का समय दियाGautam Adani | Adani Hindenburg Case Judgment Update; Supreme Court SEBI |  अडाणी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट का SIT जांच से इनकार: सेबी को जांच के लिए  3 और महीने का समय

सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी को बचे हुए 2 मामलों की जांच के लिए और 3 महीने का समय दिया है। वहीं मामले की जांच SIT को सौंपने से भी इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने यह फैसला सुनाया।

 

5. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी, चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दियाकूनो में जन्मे आशा के तीनों शावक स्वस्थ हैं।

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे चीता प्रोजेक्ट की बड़ी सफलता बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
6. ब्रिटेन में 16 साल की लड़की से वर्चुअल गैंगरेप, पुलिस बोली- पीड़ित को इससे सदमा लगामेटावर्स की दुनिया में 16 साल की लड़की से गैंगरेप, ''यौन आघात'' से गुज़री  नाबालिग - police in britain rape virtual reality game 16 year old girl  assaulted-mobile
ब्रिटेन में पहली बार 16 साल की लड़की से मेटावर्स यानी आभासी दुनिया में रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि वर्चुअल रियलिटी गेम में कुछ अनजान लोगों ने उसके AI अवतार के साथ गैंगरेप किया। ब्रिटिश पुलिस ने बताया कि लड़की को शारीरिक तौर पर तो कुछ नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन उसके दिमाग पर रेप पीड़ित जितना ही गहरा असर हुआ है।

7. ईरान में 2 धमाके, 103 लोगों की मौत, पूर्व जनरल की चौथी बरसी पर जुटे थे लोग

कासिम सुलेमानी की हत्या 3 जनवरी 2020 को हुई थी। वो सीक्रेट विजिट पर बगदाद गए थे। एक मीटिंग के बाद जब वो कार में बैठने लगे तो एक मिसाइल उनकी कार से आकर टकराई और इस हमले में सुलेमानी समेत कई लोग मारे गए। (फाइल)
ईरान के केरमन शहर में दो बम धमाके हुए। जिसमें 103 लोग मारे गए। ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। दोनों ब्लास्ट तब हुए जब हजारों की संख्या में लोग ईरानी आर्मी के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर जुटे थे। पहला धमाका सुलेमानी के मकबरे से 700 मीटर दूर हुआ। इसके 10 सेकेंड बाद सिक्योरिटी चेक पोस्ट के पास एक धमाका हुआ। पुलिस का कहना है कि यह फिदायीन हमला था।
- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads