नमस्कार,
कल की बड़ी खबर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल मीटिंग की रही, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गठबंधन का चेयरपर्सन बनाया गया। एक खबर मॉरीशस की रही, जहां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 2 घंटे की छुट्टी दी जाएगी।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
- आज मणिपुर के थोबल से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू होगी। लोकसभा चुनाव से करीब 4 महीने पहले शुरू होने वाली यह यात्रा 15 राज्य और 110 जिलों को कवर करेगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. मल्लिकार्जुन खड़गे को I.N.D.I.A का चेयरपर्सन बनाया गया, गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग में फैसला
मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का चेयरपर्सन बनाया गया है। कर्नाटक डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने खड़गे को सोशल मीडिया X पर बधाई दी। 28 दलों के गठबंधन वाले वर्चुअल बैठक में सिर्फ 9 पार्टियां ही शामिल हुईं। इसमें TMC चीफ और पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, शिवसेना (UBT) के उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए।
2. बंगाल में यूपी के साधुओं की पिटाई, पुलिस ने कहा- लोगों को बच्चे चुराने का शक था
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में यूपी के तीन साधुओं के साथ पिटाई हुई। भीड़ ने मकर संक्राति के लिए गंगासागर जा रहे साधुओं की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया। बंगाल पुलिस का कहना है कि भाषा की वजह से गलतफहमी हुई। लोगों को शक हुआ कि वे बच्चे चुराने आए थे। मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
3. उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- राम को न मानना, संविधान निर्माताओं का अपमान
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जयपुर में वर्ल्ड इलेक्ट्रोपैथी दिवस पर एक सेमिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘संविधान में भी राम मंदिर का जिक्र है। जो लोग राम को नहीं मानते, वे संविधान निर्माताओं का भी अपमान कर रहे हैं। संविधान में भी राम-सीता और लक्ष्मण के फोटो छपे हुए हैं। राष्ट्र हित को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जा सकता।’
4. मॉरीशस में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर छुट्टी, सरकार ने हिंदुओं के लिए प्रस्ताव पास किया
मॉरीशस की सरकार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को 2 घंटे की छुट्टी की घोषणा की है। मॉरीशस की कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 2 घंटे की छुट्टी के दौरान हिंदू कर्मचारी स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने कहा कि यह हिंदुओं की भावनाओं और परंपराओं का सम्मान करने की छोटी सी कोशिश है।
5. गुवाहाटी जा रही फ्लाइट की बांग्लादेश में लैंडिंग, कोहरे से फ्लाइट ढाका डायवर्ट हुई
घने कोहरे के चलते मुंबई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो फ्लाइट बांग्लादेश के ढाका में लैंड करानी पड़ी। इसमें 178 पैसेंजर्स सवार थे। डोमेस्टिक फ्लाइट होने की वजह से पैसेंजर्स को ढाका में फ्लाइट से उतरने की इजाजत नहीं मिली। उन्हें 12 घंटे फ्लाइट के अंदर ही बैठना पड़ा। मौसम विभाग ने आज पंजाब, राजस्थान और दिल्ली सहित 17 राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
6. सात्विक-चिराग मलेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचे, वर्ल्ड चैंपियन पेयर को सीधे गेम में हराया
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन सुपर-1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय जोड़ी ने मेंस डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे की जोड़ी को सीधे गेम में हराया और खिताबी मुकाबले में पहुंची।
7. भोपाल पुलिस ने श्मशान से निकलवाया बच्चे का शव, मासूम को घसीटकर ले गए थे कुत्ते
भोपाल पुलिस ने कुत्तों के हमले में मारे गए बच्चे का शव कब्र से बाहर निकलवाया। इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। कुत्ते 7 महीने के बच्चे को पार्क से घसीटकर ले गए और उसका एक हाथ खा लिया था। बच्चे का शव लहूलुहान मिला था। पूरे शरीर पर कुत्तों के दांत और नाखूनों के निशान थे।
अब कार्रवाई शुरू हुई: भोपाल के कलेक्टर ने निगम कमिश्नर के साथ मीटिंग की। उन्होंने स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बताया, यह संवेदनशील और दुखद मामला है। FIR के निर्देश दिए हैं। सभी के बयान हो गए हैं। स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।