नमस्कार,
कल की बड़ी खबर अयोध्या के राम मंदिर की रही, यहां गर्भगृह में रामलला के आसन की पहली झलक सामने आई है। एक खबर डीपफेक से जुड़ी रही, इस पर सख्ती के लिए सरकार नियम लागू करने वाली है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल दौरे पर हैं। आज सुबह केरल के गुरुवायूर मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद कोच्चि में 4 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
- भारत-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला होगा। यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. रामलला के आसन की पहली झलक सामने आई, प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान शुरू हुए
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं। रामलला का आसन मकराना संगमरमर से बनाया गया है। इसमें रामलला की खड़े स्वरूप में प्रतिमा स्थापित होगी। इसके अलावा गर्भगृह में 14 सोने के दरवाजे लगाए जा चुके हैं। पूरे मंदिर में 46 दरवाजे लगाए जाएंगे। 16 जनवरी (मंगलवार) से प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं, जो 21 जनवरी तक चलेंगे।
2. डीपफेक पर सख्ती के लिए नए नियम लाएगी सरकार, सोशल मीडिया फर्म्स पर एक्शन लिया जा सकेगा
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि 7-8 दिनों में नए IT नियम नोटिफाई किए जाएंगे। इसमें गलत सूचना और डीपफेक के खिलाफ भी प्रावधान हैं। केंद्रीय मंत्री डीपफेक को लेकर 2 बैठकें कर चुके हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डीपफेक पर चिंता जता चुके हैं।
3. फ्लाइट लेट होने पर वॉर रूम को बताना होगा, एविएशन मिनिस्ट्री ने नई SOP जारी की
4. सुप्रीम कोर्ट का आदेश- ज्ञानवापी में टैंक की सफाई करें, कहा-संरचना से छेड़खानी न हो
5. ईरान ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की, बलूचिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन को निशाना बनाया
ईरान ने मंगलवार रात पाकिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन ‘जैश-अल-अदल’ के ठिकाने पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया। हालांकि ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘इरना’ ने इसकी जानकारी देने के कुछ देर बाद ही खबर अपने पोर्टल से डिलीट कर ही। वहीं पाकिस्तान ने हमले की पुष्टि करते हुए ईरान को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी। कहा- हमले में दो बच्चे मारे गए। तीन लड़कियां भी घायल हुईं।
6. राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर पर ED की रेड, जल जीवन मिशन घोटाले में पूछताछ
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI का कहना है वह भारत में AI का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव कैंपेन के लिए नहीं करने देगी। OpenAI ने कहा कि वह ऐसे टूल लाएगी, जिससे डीपफेक वीडियोज, फोटोज और फेक न्यूज को पहचाना जा सकेगा। ChatGPT ने सूचना कहां से ली है, इसके लिए लिंक्स भी अटैच की जाएगी। कंपनी कई मीडिया ऑर्गेनाइजेशंस से इस बारे में बात भी कर रही है।
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई। नामीबिया से लाए गए चीता ‘शौर्य’ ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शौर्य की मौत की वजह पता चलेगी। कूनो में अब तक 7 चीते और 3 शावक मिलाकर यह 10वीं मौत है।