Sunday, December 22, 2024

Morning News Brief ” रामलला के आसन की पहली झलक; डीपफेक पर सख्ती की तैयारी; फ्लाइट लेट हुई तो वॉर रूम को तीन बार जानकारी देंगी एयरलाइंस

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर अयोध्या के राम मंदिर की रही, यहां गर्भगृह में रामलला के आसन की पहली झलक सामने आई है। एक खबर डीपफेक से जुड़ी रही, इस पर सख्ती के लिए सरकार नियम लागू करने वाली है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल दौरे पर हैं। आज सुबह केरल के गुरुवायूर मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद कोच्चि में 4 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।
  2. भारत-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला होगा। यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. रामलला के आसन की पहली झलक सामने आई, प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान शुरू हुए

मकराना संगमरमर से निर्मित आसन शिला (पेडेस्टल)। इस आसन पर करीब 4 फीट ऊंचा सोना जड़ित सिंहासन होगा।

अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह की एक्सक्लूसिव तस्वीरें सामने आई हैं। रामलला का आसन मकराना संगमरमर से बनाया गया है। इसमें रामलला की खड़े स्वरूप में प्रतिमा स्थापित होगी। इसके अलावा गर्भगृह में 14 सोने के दरवाजे लगाए जा चुके हैं। पूरे मंदिर में 46 दरवाजे लगाए जाएंगे। 16 जनवरी (मंगलवार) से प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं, जो 21 जनवरी तक चलेंगे।

 

2. डीपफेक पर सख्ती के लिए नए नियम लाएगी सरकार, सोशल मीडिया फर्म्स पर एक्शन लिया जा सकेगाDeepfake Controversy: डीपफेक को लेकर सरकार सख्त, सोशल मीडिया पर निगरानी के  लिए होगी अधिकारी की नियुक्ति | Deepfake Controversy: Government is strict  regarding deepfakes, officer will be ...
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि 7-8 दिनों में नए IT नियम नोटिफाई किए जाएंगे। इसमें गलत सूचना और डीपफेक के खिलाफ भी प्रावधान हैं। केंद्रीय मंत्री डीपफेक को लेकर 2 बैठकें कर चुके हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी डीपफेक पर चिंता जता चुके हैं।

 

3. फ्लाइट लेट होने पर वॉर रूम को बताना होगा, एविएशन मिनिस्ट्री ने नई SOP जारी की

14 जनवरी को गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 12 घंटे लेट होने के बाद मुंबई डायवर्ट कर दी गई। इससे नाराज पैसेंजर्स एयक्राफ्ट पार्किंग में बैठकर खाना खाने लगे।
अब एयरलाइंस को फ्लाइट लेट होने की जानकारी 3 बार वॉर रूम को देनी होगी। कोहरे की वजह से फ्लाइट ऑपरेशंस में हो रही देरी को देखते हुए एविएशन मिनिस्ट्री ने नई SOP जारी की है। इसके तहत पैसेंजर्स की सुविधा के लिए 6 एयरपोर्ट्स पर वॉर रूम बनाए जाएंगे। इनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता एयरपोर्ट शामिल हैं।

4. सुप्रीम कोर्ट का आदेश- ज्ञानवापी में टैंक की सफाई करें, कहा-संरचना से छेड़खानी न होGyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में वजूखाने की होगी सफाई, हिंदू पक्ष  की मांग पर SC का बड़ा आदेश | Moneycontrol Hindi

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका पर ज्ञानवापी परिसर में बने टैंक की सफाई करने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि सफाई DM वाराणसी की देख-रेख में होगी। इस दौरान टैंक में बनी संरचना से छेड़खानी नहीं होनी चाहिए। ज्ञानवापी के वजूखाने में बने टैंक में मई 2022 में कमिश्नर सर्वे हुआ था, इस दौरान कथित शिवलिंगनुमा आकृति मिली थी। यह इलाका तभी से सील है।

5. ईरान ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की, बलूचिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन को निशाना बनायाIran carried out airstrike on Pakistan, attacked bases of Sunni terrorist  organization in Balochistan | ईरान की पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक: बलूचिस्तान  में आतंकी संगठन पर मिसाइल-ड्रोन से ...

ईरान ने मंगलवार रात पाकिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन ‘जैश-अल-अदल’ के ठिकाने पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया। हालांकि ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘इरना’ ने इसकी जानकारी देने के कुछ देर बाद ही खबर अपने पोर्टल से डिलीट कर ही। वहीं पाकिस्तान ने हमले की पुष्टि करते हुए ईरान को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी। कहा- हमले में दो बच्चे मारे गए। तीन लड़कियां भी घायल हुईं।

 

6. राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व मंत्री के घर पर ED की रेड, जल जीवन मिशन घोटाले में पूछताछ

महेश जोशी के पास पिछली कांग्रेस सरकार में पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग (PHE) विभाग था।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जल जीवन मिशन घोटाले (JJM) केस में राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। जयपुर, दिल्ली और गुजरात की 10 टीमों ने मंगलवार सुबह 5 बजे जयपुर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में रेड शुरू की, जो 15 घंटे तक चली। महेश जोशी, उनकी पत्नी और बहू से कुछ फाइलों को लेकर पूछताछ की गई।
6. इलेक्शन में AI का यूज नहीं करने देगा OpenAI, कहा- निष्पक्षता जरूरी
Lok Sabha Election 2024; OpenAI Vs Political Parties AI Campaigns | इलेक्शन  में AI का इस्तेमाल नहीं करने देगा OpenAI: कंपनी ने कहा- चुनावों की  निष्पक्षता बनाए रखना जरूरी, फेक ...
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI का कहना है वह भारत में AI का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव कैंपेन के लिए नहीं करने देगी। OpenAI ने कहा कि वह ऐसे टूल लाएगी, जिससे डीपफेक वीडियोज, फोटोज और फेक न्यूज को पहचाना जा सकेगा। ChatGPT ने सूचना कहां से ली है, इसके लिए लिंक्स भी अटैच की जाएगी। कंपनी कई मीडिया ऑर्गेनाइजेशंस से इस बारे में बात भी कर रही है।
7. कूनो में एक और चीते की मौत, नामीबिया से आए ‘शौर्य’ ने तोड़ा दम; अब तक 10 की मौत
कुनो में एक और चीते 'शौर्य' ने तोड़ा दम, अब तक 10 की मौत, जानें क्यों मर  रहे चीते?
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई। नामीबिया से लाए गए चीता ‘शौर्य’ ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शौर्य की मौत की वजह पता चलेगी। कूनो में अब तक 7 चीते और 3 शावक मिलाकर यह 10वीं मौत है।
- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads