देखे विडियो: विमान की ऐसी लैंडिंग आपकों हैरान कर देगी! वायरल वीडियो देखकर यूजर्स भी बोले- ये असली नहीं हो ही नहीं सकता?

0
1067

AIN NEWS 1: यहां हम आपको बता दें आपने अजय देवगन स्टारर ‘रनवे’ फिल्म तो देखी होगी कि लैंडिंग के समय पायलट कितने सतर्क और कितने सावधान रहते हैं। आज कल सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही बेहद शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, यह एक फ्लाइट की ऐसी ही अनोखी लैंडिंग का वीडियो है। जिस वीडियो में आप देखेंगे कि व्यस्त सड़क के ठीक बगल में ही स्थित एयरपोर्ट पर फ्लाइट को इस तरह से लैंड करने का नजारा आपने शायद ही पहले नहीं देखा होगा।इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। सड़क पर ही खड़ी गाड़ियों के ठीक ऊपर से फ्लाइट धीमे-धीमे एयरपोर्ट पर ही लैंड करता है। ब्रिटिश एयरवेज की इस फ्लाइट को इस तरह से लैंड करते देख के लिए कुछ सेकेंड के लिए आप भी सोच में पड़ जाएंगे लेकिन अगले ही पल आपको यह फ्लाइट रनवे पर नजर आएगी। इतना धीरे और सावधानी से आपने शायद ही कभी किसी फ्लाइट को लैंड करते हुए देखा होगा।X के @ThebestFigen पर इस वीडियो को इस 28 जनवरी को शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 13.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनें कॉमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है- ये तो फेक ही हो सकता है। दूसरे यूजर ने लिखा है- यह रियल नहीं हो सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here