Ainnews1.com:- लखनऊ से सुल्तानपुर रोड के पास शहीद पथ के बगल में सुशांत गोल्फ सिटी में 2000 करोड रुपए की कीमत से बना हुआ यह लुलु मॉल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक है। 50 हजार लोग इस मॉल में एक साथ शॉपिंग कर सकते हैं। यहां सैकड़ों की संख्या में नेशनल इंटरनेशनल ब्रांड स्थित है। इस मॉल का नाम बेहद ही खास है कि इस मॉल का नाम है लुलु, आखिर इस मॉल का नाम लुलु क्यों पडा आइये जानते है। लुलु ग्रुप इंटरनेशनल एक मल्टीनेशनल कंपनी है,जिसका हेडक्वार्टर संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी में है। लुलु एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब मोती होता है। इसी के नाम पर ग्रुप का नाम भी पड़ा। लुलु ग्रुप हाइपरमार्केट और रिटेल कंपनियों की एक बहुत बड़ी चैन चलाता है। इसे केरल निवासी एम.ए.यूसुफ अली ने शुरू किया। लुलु ग्रुप इंटरनेशनल ने अबू धाबी में अपना पहला सुपर मार्केट खोला था दोनोंbग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर का है। इस ग्रुप का कारोबार सबसे ज्यादा अरब देशों में होता है ज़ादातार UAE में फैला हुआ है। इस ग्रुप का बिजनेस मध्यपूर्व, एशिया,अमेरिका और यूरोप के समेत 22 देशों में स्थित है।लुलु ग्रुप ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार भी दिया। भारत में यह लुलु ग्रुप का चौथा मॉल है।भारत कि बात करें तो अभी तक इस कंपनी ने कोच्चि मे सबसे बड़ा मॉल बनाया है कोच्चि,बेंगलुरु, और तिरुवंतपुरम के बाद लखनऊ चौथा शहर है जहां उसने अपना सुपरमार्केट बनाया है दोनों ग्रुप में उत्तर भारत का पहला मॉल लखनऊ में खोला है इसमें 600 लोग फूड कोर्ट में एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं 50000 लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते हैं। 300 से अधिक इंटरनेशनल नेशनल ब्रांड उपस्थित है। 11 स्क्रीन का सुपर पलेक्स। 15 रेस्टोरेंट्स 25 आउटलेट का फूड कोर्ट ,एटीएम, बेबी के रूम,बैगेज काउंटर, कस्टमर लिफ्ट, कार वॉशिंग,पीने का पानी, दिव्यांगों के लिए वॉशरूम, मल्टी लेवल कार पार्किंग, इसमें एक साथ 3000 गाड़ियां खड़ी हो सकती है । लुलु मॉल में एस्केलेटर, हेलमेट पार्किंग की सुविधा है। और दिव्यांगों और गर्भवती महिलाओं के लिए भी पार्किंग की अलग से व्यवस्था है