https://www.facebook.com/ainnewsone/videos/363292809871089/
AIN NEWS 1 | मोदीनगर गोविंदपुरी के शिव चौक पर, एक चोर को आज दोपहर साईकिल चोरी करते हुए दबोच लिया गया। जानकारी के अनुसार अंकित नाम यह चोर काफी समय से साईकिल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। और गोविंदपुरी पुलिस की नाक में दम किया हुआ था। जिसकी तलाश में पुलिस काफी समय से, अपने मुखबिर द्वारा चोर को पकडने में लगी हुई थी। चोर निवाडी थाना क्षेत्र के सालेनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। यह गोविंदपुरी क्षेत्र से साईकिल चोरी करके, अपने गांव के आप पास के लोगों को बेच दिया करता था। साईकिल चोरी की शिकायतों पर चोर से पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है। और जहां जहां इस ने चोरी की हुई साईकिल को बेचा है। सभी साईकिलो को बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
अभी तक इस चोर द्वारा गोविंदपुरी क्षेत्र से तकरीबन 3-4 साईकिल चोर की गई है। बाकी पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है।