AIN NEWS 1: जैसा कि आप जानते हैं आज कल लिव इन का एक अनोखा ही चलन चला हुआ है ऐसे ही कोलकाता में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने ही अपने लिव इन पार्टनर को चाकू से बेरहमी से गोद डाला। इसके बाद उसने खुद ही फोन करके वहां पर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में बताया कि यह पूरी घटना बुधवार की है। फोन कॉल आने के बाद ही पुलिस महिला के अपार्टमेंट पर जा पहुंची। यह पूरी घटना ही दमदम इलाके की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घटनास्थल के हालात देखकर काफ़ी ज्यादा हैरानी हो गई थी। फिलहाल इस महिला को हिरासत में ले लिया गया है।
मौके पर मिला खून से लथपथ शव
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को वहां महिला और उसके लिव इन पार्टनर का खून में लथपथ शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने आनन- फानन में उसके पार्टनर को अस्पताल भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस महिला का नाम संगती पॉल और मृतक का नाम सार्थक दास बताया जा रहा है। बताया तो यह रहा है कि सार्थक दास पेशे से एक फोटोग्राफर था और वह सनहति के साथ ही लिव इन में रह रहा था। 30 वर्षीय सनहति भी एक मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थी।
इन दोनों के बीच कुछ दिनों से था मनमुटाव
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से ही इन दोनों के बीच में किसी बात को लेकर कुछ मनमुटाव था। बुधवार की सुबह ही महिला ने इस सार्थक को एक तेज धार चाकू से कई सारे बार कर गोद डाला। सार्थक के शरीर पर चोट वे कई सारे निशान थे। पुलिस ने बताया कि संगती पॉल ने पूछताछ में अपना अपराध स्वम ही स्वीकार कर लिया है। हालांकि इस हत्या की पूरी वजह क्या थी, यह बात अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस महिला को हत्या की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है।
संगती को बताया करता था लाइफ लाइन
यहां हम आपको बता दें सार्थक की फेसबुक टाइमलाइन पर संगती के साथ मे कई सारी फोटोज हैं। कवर फोटो में भी संगती और एक बच्चे के साथ मे तस्वीर है। वहीं, तीन दिन पहले ही उसने अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है। इसके अलावा भी कई सारे प्रोफेशनल फोटोशूट की भी कई झलकियां सार्थक की टाइमलाइन पर अपलोड हैं। इन सभी में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 20 फरवरी को सार्थक ने अपनी डीपी चेंज भी की है, इसमें उसने संगती को ही अपनी लाइफलाइन बताया और इसके साथ लव वाली इमोजी भी लगाई हुई है। हालांकि संगती की टाइमलाइन पर सार्थक की कोई भी तस्वीर देखने को नहीं मिली। यहां पर उसने अपने प्रोफेशनल काम और बेटे की तस्वीरें ही लगाई हैं।
उनके सभी दोस्तों को है अफसोस
इस दौरान सार्थक की हत्या को लेकर उसके सभी दोस्त भी हैरान हैं। सायन पात्रा नाम के एक शख्स ने फेसबुक पर घटना को लेकर काफ़ी अफसोस जताया है। उसने लिखा हुआ है कि आज मैं एक भाई के तौर पर नाकाम हो गया। मैं अपने बड़े भाई और दोस्त को बचा नहीं पाया। उसने आगे भी लिखा है मुझे पता होना चाहिए था कि आख़िर आप किन हालात से गुजर रहे हो आप मेरे अच्छे और बुरे वक्त में मेरे साथ खड़े रहे। अब मुझे जीवन भर इस बात का विषेश अफसोस रहेगा कि जब आपको जरूरत थी, मैं आपके काम नहीं आ सका। आप जहां भी रहिए खुश रहिए। इस सायान का दावा है कि वह 25 साल से सार्थक का अच्छा दोस्त था। वहीं, आकाश घोष नाम के एक व्यक्ति ने भी सार्थक की पार्टनर संगती पॉल को काफ़ी खरीखोटी सुनाई है।