नमस्कार,
कल की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवारों से जुड़ी रही। पार्टी ने पहली लिस्ट जारी की। राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। वहीं एक खबर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। हम आपको यह भी बताएंगे कि INDIA गठबंधन में शामिल उमर अब्दुल्ला ने क्यों कहा- PM पर निजी हमला सेल्फ गोल है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असम यात्रा का दूसरा दिन है। PM सुबह काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी करेंगे। इसके बाद जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 84 फीट ऊंची प्रतिमा का इनॉगरेशन करेंगे। PM अरुणाचल में सेला सुरंग का भी उद्घाटन करेंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, इसमें 39 नाम, 4 महिलाएं: केरल से सबसे ज्यादा 16 कैंडिडेट
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें 39 प्रत्याशियों के नाम हैं। राहुल गांधी फिर से वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। वहीं भूपेश बघेल को राजनांदगांव और शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम से टिकट मिला है।
12 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम: कांग्रेस की पहली लिस्ट में 15 कैंडिडेट जनरल कैटेगरी के हैं। वहीं 24 उम्मीदवार एससी-एसटी,ओबीसी और माइनॉरिटी कैटेगरी से हैं। 12 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है।
2. सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए घटाए: दिल्ली में ₹803 का मिलेगा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 100 रुपए कम करने का ऐलान किया। इस कटौती के बाद अब दिल्ली में कीमत 903 से घटकर 803 रुपए, भोपाल में 808.50 रुपए, जयपुर में 806.50 रुपए और पटना में 901 रुपए हो गई है।
3. दिल्ली में नमाजियों को सब इंस्पेक्टर ने लात मारी: सड़क पर जुमे की नमाज अदा कर रहे थे लोग
दिल्ली में सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों के साथ एक पुलिसकर्मी की बदसलूकी का वीडियो सामने आया। इसमें वह नमाजियों को लात मार रहा है। मामला दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का है।
विवाद बढ़ा तो आरोपी पुलिसकर्मी सस्पेंड: वीडियो वायरल होने के बाद इंद्रलोक में विशेष समुदाय के लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस चौकी का घेराव किया। वहीं दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
4. NDA में शामिल हो सकती है TDP: चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा अपने पुराने सहयोगियों को NDA में मिलाने की कोशिश में जुट गई है। आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) एनडीए में जल्द शामिल हो सकती है। इससे पहले ओडिशा में BJD के साथ भाजपा की बातचीत चल रही है। वहीं नीतीश कुमार की JDU पहले ही साथ आ गई।
5. उमर बोले- PM पर निजी हमला विपक्ष का सेल्फ गोल; लालू बोले थे- मोदी का परिवार ही नहीं है
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी पर निजी हमले को विपक्ष का सेल्फ गोल बताया है। उमर ने ये बात हाल ही में लालू प्रसाद यादव के मोदी के परिवार पर दिए बयान को लेकर कही।
6 दिन पहले लालू ने पर्सनल अटैक किया था: 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में लालू प्रसाद यादव ने कहा था- मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, उनके पास परिवार ही नहीं है। वो हिंदू नहीं है। हिंदू अपनी मां के श्राद्ध में दाढ़ी-बाल बनवाता है। पीएम की माता जी का जब देहांत हुआ तो उन्होंने बाल-दाढ़ी क्यों नहीं बनवाई?
6. फ्रांस में गर्भपात अब संवैधानिक अधिकार: ऐसा करने वाला पहला देश बना; 19वीं सदी की प्रिंटिंग प्रेस से प्रिंट निकाला
फ्रांस की एमैनुएल सरकार ने इंटरनेशनल वुमन्स डे (8 मार्च) पर गर्भपात को संवैधानिक अधिकार का दर्जा दे दिया। शुक्रवार को एक पब्लिक सेरेमनी के दौरान जस्टिस मिनिस्टर एरिक ड्यूपोंड मोरेटी ने 19वीं सदी की प्रिटिंग प्रेस इस्तेमाल करके इस संवैधानिक अधिकार की कॉपी निकाली।