Ainnews1.Com : रुबैया सईद ने यासीन मालिक की कोर्ट मे गवाही के दौरान करी पहचान 1989 अपहरण का मामला पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बहन रुबैया सईद कोर्ट से निकालने के दृश्य, जब कल जम्मू में विशेष टाडा अदालत से बाहर लाया जा रहा था । उसने कल अदालत के समक्ष यासीन मलिक की गवाही के दौरान पहचान करी और 3 अन्य आरोपियों की पहचान की। मामले में सुनवाई की अगली तारीख 23 अगस्त है