Ainnews1.Com :उत्तर प्रदेश की राजनीती मे आरोप प्रतियारोप लगते रहते है उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किये गये एक ट्वीट द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण पर सवाल उठाया गया है। जिसका तुरंत करारा जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भी एक ट्वीट किया है।अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में किए गए ट्वीट में मंत्री नन्दी ने लिखा कि अखिलेश जी, हमने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को निश्चित समयअवधि से आठ महीने पहले पूरा किया है और जनता की गाढ़ी कमाई के 1125 करोड़ रूपए बचा भी लिये हैं। आपके समय में लूट खसोट और बंदरबांट के लिए जानबूझ कर परियोजनाएं लम्बे समय तक लटकाई जाती थीं ताकि लागत बढ़ सके । गनीमत है कि हर बार की तरह आपने यह कह कर अपनी जग हसाई नहीं कराई कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का काम हमने शुरू किया था और हमारे काम का फीता कोई और काट रहा है।नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था और आज उन्हीं के कर-कमलों से यह लोकार्पित होने जा रहा है। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाला नये भाारत का एक उत्तम उत्तर प्रदेश है, जहां शिलान्यास भी हम करते हैं और उद्घाटन भी हम करते हैं।अखिलेश यादव का ये था ट्वीट
अखिलेश यादव ने एक्सप्रेस वे का वीडियो ट्वीट कर कहा था कि आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिज़ाइन भी ऐसे ही चलाऊ बना है तभी डिफ़ेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहाँ भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है।