AIN NEWS 1 गाजियाबाद। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में श्री सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी (वि/रा०)/ प्रभारी अधिकारी- निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया द्वारा प्रमोशन, बल्क एसएमएस एवं वॉइस कॉल के माध्यम से प्रचार विषयक आयोग के निर्देश में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा एसएमएस या वॉयस कॉल के माध्यम से अपना प्रचार किया जाता है तो इसकी सूचना कन्ट्रोल रुम के निम्न फोन नम्बर पर 0120-2822980-2822981-2822982-2822983 पर शिकायत की जाती है। इसकी सूचना नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण द्वारा निर्धारित व्हाटसएप्प नं० 9555986547 पर दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त यदि अभ्यर्थी कोई सामग्री आम जनता में बंटवाता है और उस सामग्री पर अभ्यर्थी का नाम छपा है तो उसकी भी सूचना दी जा सकती है। अभ्यर्थियों द्वारा फ्रीबीज / नि:शुल्क सामग्री कोई बटाई जाती है तो उसकी सूचना प्रूफ के साथ वाट्सएप्प नंबर पर भेजी जा सकती है।