AIN NEWS 1 दिल्ली : दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में अब एक बिरयानी बेचने वाले के खिलाफ मे पुलिस से शिकायत की गई है. इसपर आरोप लगा है कि इस बिरयानी बेचने वाले की डिस्पोजल प्लेट पर प्रभू श्री राम की तस्वीर बनी हुई थी. पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच शुरू की तो दुकानदार ने कहा है कि उसने ऐसा जान बूझकर बिलकुल नहीं किया. दुकानदार ने इसके लिए माफी मांगते हुए कहा है कि वो बिलकुल नहीं चाहते कि किसी की भावना को ठेस पहुंचे.
जब हुआ श्री राम की फोटो वाली प्लेट में बिरयानी बेचने पर हंगामा
मिडिया से हुई बातचीत में इस दुकानदार ने बताया कि जिससे ये सभी प्लेटें खरीदी गई, वो एक हिंदू ही हैं. और इस पूरे पैकेट में ही भगवान की तस्वीर वाली सिर्फ 3 ही प्लेटें थीं. इसलिए उन्हे पता नहीं चल पाया. इस दुकानदार ने आगे कहा,”अगर मुझे पहले पता चल जाता कि ऐसा कुछ है तो मैंने जिससे प्लेट खरीदा था उसको ही जाकर बताता. उससे पूछता कि आख़िर उसने ऐसा क्यों किया. मैं तो नवरात्री में भी दुकान बंद रखता हूं. और अपने जानने वालों से भी पूछते रहता हूं कि देख के बताओ कोई त्योहार तो नहीं आया है. मेरे जानने वालों में बहुत सारे हिंदु लोग ही हैं. मैं किसी की भावना को ठेस बिलकुल नहीं पहुंचाना चाहता. यह पहली बार ही ऐसा कुछ हुआ है. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.
इस मामले मे “एक अन्य शख्स ने भी कहा कि उसने देखा कि श्री राम की तस्वीर वाली प्लेट पर कोई व्यक्ति बिरयानी खा रहा है. इसके बाद उसने ही 100 नंबर पर कॉल कर दिया और वहा पर पुलिस आ गई. इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन प्लेटों की जांच की. 23 अप्रैल को इस इलाके में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा भी निकाली गई है. इसको लेकर भी इलाके में पुलिस ने काफी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. झांकी के आगे पुलिस की गाड़ियां चल भी रही थी.