उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद जिले में लोनी ACP कार्यालय के बाहर युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर;

0
374

AIN NEWS 1 गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले मे सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) लोनी कार्यालय के सामने ही शनिवार सुबह को युवक ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसके चाचा पूर्व प्रधान रविंद्र बंसल ने खनन माफियाओं व उनके सहयोगियों पर अपनें परिवार का उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने शुक्रवार को इंटरनेट के माध्यम से शनिवार सुबह 11 बजे एसीपी कार्यालय में आत्मदाह करने का एलान भी किया था।रविंद्र बंसल का आरोप है कि पुलिस ने सुबह ही उन्हें बुला कर थाने में बैठा लिया। उन्हें वाट्सएप समूहों से पता चला कि उनके भतीजे प्रदीप बंसल ने एसीपी कार्यालय के बाहर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने इस मामले मे बताया कि पुराने मुकदमों को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए युवक ने ऐसा किया है। युवक की स्थिति में सुधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here